उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ की दो लोकसभा सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरु

लखनऊ की दो लोकसभा सीटों के लिए गुरुवार को नामांकन प्रक्रिया शुरु हो गई. पहले दिन कुल 72 उम्मीदवारों ने नामांकन फॉर्म लिया है. शहरी सीट से भाजपा, कांग्रेस और प्रसपा जबकि मोहनलालगंज सीट से बसपा प्रत्याशी ने नामांकन प्रपत्र प्राप्त किया है.

लखनऊ जिलाधिकारी कार्यालय

By

Published : Apr 10, 2019, 7:20 PM IST

लखनऊ: राजधानी लखनऊ की दो लोकसभा सीटों के लिए गुरूवार को नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई. पहले दिन लखनऊ शहरी लोकसभा सीट के लिए 52 उम्मीदावार जबकि मोहनलालगंज सीट से 20 उम्मीदवारों ने नामांकन प्रपत्र प्राप्त किए हैं. पांचवें चरण में होने वाले चुनाव के लिए राजधानी में 6 मई को वोट डाले जाएंगे.

लखनऊ में लोकसभा चुनाव की नामांकन प्रक्रिया शुरु

पहले दिन शहरी लोकसभा सीट पर कुल 52 लोगों ने उम्मीदवार बनने के लिए प्रपत्र प्राप्त किए हैं, जिनमें से 34 उम्मीदवार छोटे राजनीतिक दलों से ताल्लुक रखते हैं. इसके अलावा 18 प्रपत्र निर्दलीय उम्मीदवारों ने लिए हैं.

शहरी लोकसभा सीट के लिए कांग्रेस के श्याम किशोर शुक्ला ने जबकि आरके ठुकराल ने शिवपाल यादव की पार्टी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की तरफ से उम्मीदवारी का नामांकन पत्र लिया है. बसपा के सीएल वर्मा ने मोहनलालगंज सीट से अपनी उम्मीदवारी का नामांकन पत्र लिया है.

नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन कलेक्ट्रेट परिसर में भारी मात्रा में पुलिस बल व जिला प्रशासन के आला अधिकारी मौजूद रहे. जहां बिना किसी अव्यवस्था के नामांकन प्रक्रिया पूरी हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details