उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

'शूटर दादी' चंद्रो तोमर के नाम पर रखा जाएगा नोएडा में शूटिंग रेंज का नाम - शूटर दादी' चंद्रो तोमर के नाम पर होगा नोएडा में शूटिंग रेंज का नाम

विश्व की सबसे उम्रदराज शूटर होने का कीर्तिमान बना चुकीं चंद्रो तोमर (shooter dadi chandro tomar) का 30 अप्रैल को कोरोना से निधन हो गया. बता दें उनके जीवन पर एक फिल्म भी बन चुकी है. उनकी फिल्म में अभिनेत्री तापसी पन्नू ने किरदार निभाया था. वहीं अब यूपी सरकार ने घोषणा की है कि नोएडा में शूटिंग रेंज (noida shooting rang) का नाम चंद्रो तोमर के नाम पर रखा जाएगा. सीएम ने इसके लिए निर्देश दिए हैं.

शूटर दादी' चंद्रो तोमर के नाम पर रखा जाएगा नोएडा में शूटिंग रेंज का नाम
शूटर दादी' चंद्रो तोमर के नाम पर रखा जाएगा नोएडा में शूटिंग रेंज का नाम

By

Published : Jun 22, 2021, 12:25 PM IST

Updated : Jun 22, 2021, 9:42 PM IST

लखनऊ: शूटर दादी के नाम से मशहूर शूटर चंद्रो तोमर (shooter dadi chandro tomar) को लेकर योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. योगी सरकार ने नोएडा स्थित शूटिंग रेंज (noida shooting rang) का नाम बदलकर अब चंद्रो तोमर के नाम पर रखे जाने का ऐलान किया है. सीएम योगी ने मंगलवार को इस संबध में निर्देश दिया. नोएडा स्थित शूटिंग रेंज अब चंद्रो तोमर के नाम से जाना जाएगा.

चंद्रो तोमर शूटिंग में तमाम पदक जीते थे. उन्हें शूटर दादी के नाम से भी जाना जाता है. बता दें मेरठ के आनंद अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. 30 अप्रैल को दोपहर लगभग 3 बजे उन्होंने आखिरी सांस ली थी.

बन चुकी है फिल्म
शूटर दादी चंद्रो तोमर 89 साल की थीं. वह यूपी के बागपत जिले की रहने वाली थीं. शूटर दादी चंद्र तोमर और प्रकाशी तोमर के जीवन पर 2019 में फिल्म बनी थी. फिल्म के निर्माता अनुराग कश्यप ने दादियों के जीवन पर 'सांड की आंख' नाम से पिक्चर बनाई थी. इस फिल्‍म में तापसी पन्‍नू और भूमि पेडनेकर मुख्‍य भूमिका में हैं. यह फिल्म शार्पशूटर चंद्रो और प्रकाशी तोमर के जीवन पर आधारित है. फिल्‍म की शूटिंग बागपत में 10 फरवरी 2019 को शुरू हुई थी. कुछ हिस्सों को हस्तिनापुर और मवाना में भी फिल्माया गया है. वहीं अभिनेता आमिर खान ने दोनों शूटर दादी की कहानी से प्रभावित होकर उन्‍हें अपने शो सत्‍यमेव जयते में भी बुलाया था.

चंद्रो तोमर की पोती और पोते से बातचीत.

सबसे उम्रदराज शूटर
चंद्रो तोमर को विश्व की सबसे उम्रदराज शूटर माना जाता है. उन्होंने कई राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीते. उन्होंने 60 वर्ष की उम्र में शूटिंग शुरू की थी. शूटर दादी चंद्रो तोमर ने 1999 के करीब में निशानेबाजी करनी शुरू की थी बताया जाता है कि गांव की ही शूटिंग रेंज पर वह अपनी पोती को निशानेबाजी सिखाने के लिए ले जाया करती थी. लेकिन, एक दिन पोती पर निशानेबाजी राइफल लोड नहीं हुई तो तैश में आकर दादी ने उसके हाथ सरायपाली और उसको लोड करने के बाद निशाना लगाया, दादी का निशाना बिल्कुल सटीक लगा, जिसके बाद कोच ने दादी को ट्रेनिंग दी.

इसे भी पढ़ें-कोरोना संक्रमण के बाद 'शूटर दादी' चंद्रो तोमर का निधन

नोएडा शूटिंग रेंज का चंद्रो तोमर के राम पर बनेगा
यूपी सरकार ने घोषणा की है कि नोएडा में शूटिंग रेंज का नाम चंद्रो तोमर के नाम पर रखा जाएगा, जिन्हें 'शूटर दादी' के नाम से जाना जाता है. सीएम ने इसके लिए निर्देश दिए हैं.

शूटर दादी की पोती और पोते से बातचीत

शूटर दादी की पोतीशेफाली तोमर ने कहा किदादी की इच्छा थी कि बच्चे खेल में आगे जाएं. इसी कारण दादी ने घर पर भी अपनी एक शूटिंग रेंज बनाई. उनका उद्देश्य था कि बच्चे सीख पाएं और गांव के बच्चों को सुविधा मिल पाए. सीएम योगी ने नोएडा रेंज का नाम बदलकर उनके नाम पर रखने की घोषणा की है यह सुनकर बहुत खुशी हुई. हम सीएम योगी का धन्यवाद करते हैं. दादी जोहड़ी गांव की रहने वाली हैं और शूटिंग भी उन्होंने जोहड़ी गांव में ही शुरू की थी. फारुख जी ने उनकों कोचिंग दी थी. जोहड़ी गांव पहले चक्की में काफी प्रसिद्ध रहा है. जब से दादी ने शूटिंग सीखी उसके बाद से जोहड़ी गांव शूटिंग और दादी के नाम ने काफी फेमस हो गया. अब यह चंद्रो दादी के गांव के नाम से जाना जाता है.


चंद्रो तोमर के पोते गौरव तोमर ने बताया कि टीवी पर देख रहा था कि योगी सरकार ने दादी के नाम से नोएडा में शूटिंग रेंज की स्थापना की है. परिवार और रिश्तेदारों में बहुत खुशी है. सरकार ने सरहानीय कार्य किया है. जोहड़ी गांव की चक्की पहले बहुत विख्यात थी. अब जोहड़ी गांव दादी के नाम से जाना जाता है. अब देश और दुनिया में लोग दादी के नाम को जानते हैं.

Last Updated : Jun 22, 2021, 9:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details