नई दिल्ली/नोएडा: भारत छोड़ो आंदोलन की 77वीं वर्षगांठ के अवसर पर नोएडा प्राधिकरण ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें पौधारोपण किया गया.
अब हरा-भरा होगा नोएडा! लगाए जाएंगे 2.50 लाख पौधे - नोएडा में पौधारोपण
नोएडा में पौधारोपण किया जा रहा है. भारत छोड़ो आंदोलन की 77वीं वर्षगांठ पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें इस मिशन को पूरा करने का निश्चय किया गया.
कई मंत्री रहे मौजूद
पौधारोपण के इस कार्यक्रम में औद्योगिक मंत्री सतीश महाना मुख्य अतिथि, सांसद डॉ. महेश शर्मा और पूर्व राज्यमंत्री समेत कई और नेता मौजूद रहे. इस मौके पर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी और मंत्री सतीश महाना ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा नोएडा वासी पौधे लगाएं, जिससे पर्यावरण को सुरक्षित बनाया जा सके. साथ ही तेजी से फैल रहे प्रदूषण पर काबू पाया जा सके. नोएडा प्राधिकरण इस सत्र में करीब ढाई लाख पौधे लगाने का लक्ष्य शहर में रखा है.
पढ़ें-तुम्हारे भाई को गोली मार दी जल्दी चल- बोलकर ले गया दोस्त, फिर किया अप्राकृतिक यौनाचार