उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दिल्ली में पकड़े गए दोनों आतंकियों से नोएडा एटीएस टीम भी करेगी पूछताछ - यूपी एटीएस

देश की राजधानी को दहला देने की साजिश को स्पेशल पुलिस टीम ने नाकाम कर दिया है. वहीं जैश-ए-मोहम्मद के पकड़े गए दो आतंकियों के यूपी कनेक्शन को लेकर भी प्रदेश की एटीएस टीम अलर्ट हो गई है. पकड़े गए दोनों आतंकियों से अब नोएडा एटीएस टीम भी पूछताछ करेगी.

पुलिस की गिरफ्त में आतंकी.
पुलिस की गिरफ्त में आतंकी.

By

Published : Nov 17, 2020, 11:51 PM IST

लखनऊः राजधानी दिल्ली को दहला देने की साजिश को स्पेशल पुलिस टीम ने नाकाम कर दिया है. वहीं जैश-ए-मोहम्मद के पकड़े गए दोनों आतंकियों के यूपी कनेक्शन को लेकर भी प्रदेश की एटीएस टीम अलर्ट हो गई है. पकड़े गए दोनों आतंकियों से पूछताछ करने के लिए नोएडा एटीएस की टीम भी दिल्ली जाएगी. साथ ही उनके देवबंद कनेक्शन और वहां मिले हुए लोगों से जानकारी भी हासिल करने की कोशिश करेगी.

दोनों आतंकियों को दिल्ली के सरायकाले खां के मिलिनियम पार्क के पास से पुलिस ने धर दबोचा था. इनके पास से दो स्वचालित पिस्तौल और 10 जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं. इन दोनों आतंकवादियों की पहचान जम्मू-कश्मीर के बारामुला के अब्दुल लतीफ और कुपवाड़ा जिले के मौलाना अशरफ खटाना के रूप में हुई है.

दिल्ली में पकड़े गए आतंकियों का यूपी कनेक्शन
सोमवार की रात को दिल्ली के सरायकाले खां के पास से दो जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों को दिल्ली की स्पेशल पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है. दोनों ही आतंकी का पाकिस्तान के आतंकियों से नेटवर्क स्थापित था. बताया जाता है कि दोनों किसी बड़ी घटना के फिराक में लगे हुए थे. वहीं दोनों आतंकी अब्दुल लतीफ और मौलाना अशरफ खटाना जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा और बारामुला के रहने वाले हैं. पुलिस का कहना है कि आतंकी उत्तर प्रदेश से सहारनपुर स्थित देवबंद भी गए थे. जहां उन्होंने कुछ लोगों से मुलाकात भी की थी. उत्तर प्रदेश के देवबंद में उनके कनेक्शन को भी जांच के दायरे में रखा गया है.

यूपी एटीएस टीम भी करेगी आतंकियों से पूछताछ
दिल्ली के सरायकाले खां से पकड़े गए दोनों आतंकियों के देवबंद जाने और वहां लोगों से मिलने के कनेक्शन की पड़ताल के लिए नोएडा एटीएस टीम जांच करेगी. दिल्ली में पकड़े गए दोनों जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी बताए गए हैं. वहीं दोनों पिछले कुछ समय पहले सहारनपुर के देवबंद में गए थे. वहीं एटीएस नोएडा की टीम देवबंद को लेकर सतर्क हो गई है और दोनों आतंकियों के देवबंद कनेक्शन की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details