उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना की रोकथाम के लिए यूपी के 15 जिलों में भेजे गए नोडल अधिकारी - यूपी के 15 जिले में नोडल अधिकारी तैनात

योगी सरकार ने राज्य के 15 जिलों में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए नोडल अफसरों को तैनात करने का फैसला किया है. इन नोडल अधिकारियों को आगामी एक सप्ताह तक जिले में रहकर वहां की प्रत्येक प्रशासनिक इकाइयों की गतिविधियों की निगरानी करते हुए प्रभावी क्रियान्वयन कराना होगा.

कोरोना की रोकथाम के लिए 15 जिलों में भेजे गए नोडल अधिकारी
कोरोना की रोकथाम के लिए 15 जिलों में भेजे गए नोडल अधिकारी

By

Published : Apr 24, 2020, 9:13 AM IST

लखनऊ:योगी सरकार ने राज्य के 15 जिलों में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए नोडल अफसरों को तैनात किया है. नोडल अधिकारियों को आगामी एक सप्ताह तक जिले में रहकर वहां की प्रत्येक प्रशासनिक इकाइयों की गतिविधियों की निगरानी करते हुए प्रभावी क्रियान्वयन कराना होगा. संक्रमण से प्रभावित मरीजों के उपचार, इसके संक्रमण के प्रसार के रोकथाम के लिए प्रभावी उपाय सुनिश्चित किए जाएंगे. यदि किसी जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए कोई कठिनाई आती है तो नोडल अधिकारी अपने स्तर से निर्णय लेते हुए उक्त समस्याओं का निराकरण कराएंगे.

नियुक्ति विभाग के अपर मुख्य सचिव मुकुल सिंघल द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि इसके साथ ही नोडल अधिकारी अपने जिले में चिन्हित हॉटस्पॉट/कंटेनमेंट जोन में आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कराते हुए जिले में लागू लॉकडाउन का कड़ाई से अनुपालन भी कराएंगे. जिले की अद्यतन प्रगति से प्रतिदिन शाम मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री, प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग को अवगत कराएंगे.

आगरा में प्रमुख सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग आलोक कुमार प्रथम, फिरोजाबाद में प्रमुख सचिव होमगार्ड अनिल कुमार द्वितीय, लखनऊ में प्रमुख सचिव आवास एवं शहरी नियोजन विभाग दीपक कुमार, रायबरेली में मंडलायुक्त मुकेश मेश्राम, मेरठ में प्रमुख सचिव सिंचाई टी वेंकटेश, गाजियाबाद में प्रमुख सचिव वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन सुधीर गर्ग, गौतम बुद्ध नगर में मुख्य कार्यपालक अधिकारी ग्रेटर नोएडा नरेंद्र भूषण को नोडल अधिकारी नामित किया गया है. हालांकि नरेंद्र भूषण पहले से ही गौतम बुद्ध नगर की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं.

बुलंदशहर में मेरठ की मंडलायुक्त श्रीमती अनीता सी मेश्राम, कानपुर नगर में प्रमुख सचिव श्रम एवं सेवायोजन सुरेश चंद्र, मुरादाबाद में प्रमुख सचिव समाज कल्याण विभाग मनोज कुमार सिंह, बिजनौर में आवास आयुक्त अजय चौहान, अमरोहा में प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम और पारेषण निगम डॉक्टर सेंथिल पांडियन सी, सहारनपुर में आबकारी आयुक्त पी गुरुप्रसाद, शामली में सहारनपुर के मंडलायुक्त संजय कुमार और बस्ती में परिवहन आयुक्त धीरज साहू को नोडल अधिकारी के रूप में भेजा गया है. नोडल अधिकारी तैनात किए जाने का निर्णय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को उच्चाधिकारियों के साथ बैठक के दौरान लिया था. जिन जिलों में 20 या इससे अधिक कोरोना के पॉजिटिव केस हैं, वहीं नोडल अफसर तैनात किए गए हैं.


ये भी पढ़ें-यूपी में कोरोना का वार, आंकड़ा पहुंचा 1500 के पार

ABOUT THE AUTHOR

...view details