लखनऊ: लखनऊ मंडल के मंडलायुक्त मुकेश मेश्राम और जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश की मौजूदगी में शनिवार देर शाम एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में कोविड हॉस्पिटल मैनेजमेंट कमेटी की बैठक आयोजित हुई. इस बैठक में शहर के कोरोना संक्रमितों के इलाज में आ रही कठिनाइयों और लगातार ट्रैक होने वाले पॉजिटिव मामलों पर चर्चा की गई.
लखनऊ: अस्पतालों के लिए नियुक्त हुए नोडल अधिकारी - कोरोना को लेकर बैठक
यूपी की राजधानी लखनऊ में शनिवार को कोरोना संक्रमण पर प्रभावी रोक लगाने के लिए मंडलायुक्त मुकेश मेश्राम की अध्यक्षता में बैठक की गई. इस दौरान कोरोना संक्रमितों के इलाज में आ रही कठिनाइयों के बारे में चर्चा की गई. वहीं इस दौरान डीएम ने जिले में 9 नोडल अधिकारियों के नियुक्त करने की बात कही.
मंडलायुक्त ने बैठक को किया संबोधित
कोविड हॉस्पिटल मैनेजमेंट कमेटी की बैठक को संबोधित करते हुए मंडलायुक्त मुकेश मेश्राम ने कहा कि जिला प्रशासन लगातार इंस्टिट्यूशनल क्वारंटाइन की व्यवस्था कर रहा है. उन्होंने कहा कि कोविड के लिए नोटिफाई किए गए सारे अस्पतालों की क्षमता पहले ही निर्धारित की जा चुकी है. ऐसे में यह आवश्यक है कि सभी हॉस्पिटल रोगियों के उपचार में गंभीरता दिखाएं और सभी सुविधाएं उपलब्ध कराएं.
जिलाधिकारी ने नामित किए नोडल अधिकारी
बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने कहा कि जिला प्रशासन हर मामले पर नजर बनाए हुए है. उन्होंने कहा कि फीडबैक लेने के निर्देश दे दिए गए हैं और इसके लिए 9 नोडल अधिकारी भी नामित किए गए हैं.
नाम | पद | जिम्मेदारी |
ज्योत्सना यादव | अपर उप जिलाधिकारी | केजीएमयू, एरा मेडिकल कॉलेज, डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान |
विकास सिंह | अपर नगर मजिस्ट्रेट | प्रथम एनआर हॉस्पिटल |
रोशनी यादव | अपर नगर मजिस्ट्रेट | तृतीय ईएसआई हॉस्पिटल, लोकबंधु राजनारायण संयुक्त चिकित्सालय, टीएसएम इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस |
अजय कुमार राय | अपर नगर मजिस्ट्रेट | चतुर्थ मेयो हॉस्पिटल, चंदन हॉस्पिटल और अथर्व कैंसर अस्पताल |
सीमा पांडेय | अपर नगर मजिस्ट्रेट | पंचम शेखर हॉस्पिटल |
संतोष कुमार | उपजिलाधिकारी | बीकेटी आरएसएम संयुक्त चिकित्सालय, इंटीग्रल इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस |
प्रफुल्ल त्रिपाठी | उपजिलाधिकारी | सरोजनीनगर हज हाउस कोविड केयर सेंटर और एसजीपीजीआई |
सूर्यकांत त्रिपाठी | उपजिलाधिकारी | सदर आनंदी वॉटर पार्क कोविड केयर सेंटर |
उमेश सिंह | तहसीलदार | सरोजनीनगर प्रसाद इंस्टिट्यूट |
जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बताया कि स्मार्ट सिटी ऑफिस में कोविड-19 इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर की स्थापना की जा रही है, जो 24 घंटे काम करेगा. इस कंट्रोल सेंटर पर 3 शिफ्ट में चिकित्साधिकारियों और प्रशासनिक अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जा रही है.