लखनऊ: कोरोना मरीजों की हर दिन होगी रिपोर्ट तैयार, डीएम ने अधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारी - लखनऊ कोरोना अपडेट
राजधानी लखनऊ में बढ़ते कोरोना मरीजों के मद्देनजर डीएम ने मरीजों की निगरानी के लिए नोडल अधिकारियों को नामित किया है. ये अधिकारी प्रत्येक दिन हर अस्पताल के मरीजों की रिपोर्ट तैयार करेंगे.
कोरोना मरीजों की हर दिन होगी रिपोर्ट तैयार.
By
Published : Jul 17, 2020, 8:55 AM IST
लखनऊ: राजधानी में कोविड-19 के पॉजिटिव मरीजों को भर्ती होने के लिए अब भटकना नहीं पड़ेगा. मुख्य चिकित्साधिकारी की विशेष टीमें सूचना मिलने पर 2 घंटे के भीतर ही संक्रमितों को कोविड हॉस्पिटल में भर्ती कराएगी.
कोरोना मरीजों की हर दिन होगी रिपोर्ट तैयार.
एक दिन में मिले 308 मरीज राजधानी में गुरुवार को एक ही दिन में 308 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. रिकॉर्ड 308 संक्रमित मिलने के बाद जिलाधिकारी ने अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है. जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने कहा कि अब कोविड केयर सेंटर और कोविड हॉस्पिटल के संचालन की निगरानी के लिए अलग-अलग नोडल अधिकारियों को नामित किया गया है.
बिना लक्षण वाले मरीजों के इलाज और निगरानी को और भी सख्त करने के निर्देश दिए गए हैं. नामित किए गए अधिकारी शहर में हर दिन कोविड अस्पतालों का निरीक्षण करेंगे और रिपोर्ट बनाएंगे. वे रोजाना हर अस्पताल में सुबह-शाम 10-10 मरीजों से फोन कर फीडबैक भी लेंगे.
इन अफसरों को मिली जिम्मेदारी
अस्पताल
नामित नोडल अधिकारी
मेडिकल विश्वविद्यालय, एरा मेडिकल कॉलेज, बलरामपुर अस्पताल व अथर्व कैंसर अस्पताल
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वैभव मिश्रा
लोहिया संस्थान, पीजीआई, हज हाउस व सरदार पटेल अस्पताल
अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमरपाल सिंह
आरएमएस अस्पताल, इंटीग्रल मेडिकल कॉलेज, चंदन हॉस्पिटल व सेंट मैरी अस्पताल