उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: नोडल अधिकारी ने सामुदायिक रसोई का किया निरीक्षण - तहसीलदार शैलेन्द्र कुमार सिंह

राजधानी लखनऊ के नोडल अधिकारी अमृत त्रिपाठी ने सामुदायिक रसोई और खाद्य पदार्थ भंडारण कक्ष का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने खाद्य समाग्रियों की गुणवत्ता की जांच की.

लखनऊ समाचार.
खाद्यान्न भंडारण का निरीक्षण करते नोडल अधिकारी.

By

Published : May 20, 2020, 8:06 PM IST

Updated : May 20, 2020, 8:21 PM IST

लखनऊ: राजधानी के नोडल अधिकारी अमृत त्रिपाठी ने तहसील मलिहाबाद की सामुदायिक रसोई का औचक निरीक्षण किया गया. इसके बाद तहसील परिसर में कोविड-19 के नोडल अधिकारी अमृत त्रिपाठी ने तहसील में बनाए गये खाद्य पदार्थ भंडारण कक्ष का औचक निरीक्षण किया.

नोडल अधिकारी ने यहां रखे आलू, आटा, दाल, चावल, तेल और मसाले आदि की गुणवत्ता की जांच की. वहीं सामुदायिक रसोई में तैयार भोजन को चखकर साफ-सफाई का गहन निरीक्षण करते हुए उचित शारीरिक दूरी का पालन करने के लिए निर्देशित किया. उन्होंने प्रवासी मजदूरों के लिये बनाये गये आश्रय स्थल की सुविधाओं का भी जायजा लिया.

तहसील मलिहाबाद प्रशासन क्षेत्र के लोगों को लगातार राशन किट वितरित कर रहा है. नोडल अधिकारी ने अन्य प्रदेशों से आने वाले मजदूरों को दी जा रही 15 दिवसीय विशेष राशन किट में खाद्य सामग्रियों की मात्रा और उसकी गुणवत्ता की जांच की.

इस दौरान नोडल अधिकारी अमृत त्रिपाठी ने कहा कि, क्षेत्र में हर जरूरतमंद की मदद की जाए और कोई भी भूखा न रहे. इसके लिए उन्होंने तहसीलदार शैलेन्द्र कुमार सिंह को निर्देश भी दिया. नोडल अधिकारी ने सामूहिक रसोई, खाद्य भंडारण, आश्रय स्थल और साफ-सफाई देखकर एसडीएम विकास कुमार सिंह, बीडीओ संस्कृता मिश्रा, नायब तहसीलदार शैलेन्द्र कुमार सिंह सहित तहसील प्रशासन की सराहना की.

Last Updated : May 20, 2020, 8:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details