उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ : धर्म स्थलों पर 'नो वेलेंटाइन', युवाओं को सौंपे गेंदे के फूल - लखनऊ

इमामबाड़ा में वैलेंटाइन डे मनाने पहुंचे युवाओं को धर्म स्थलों की मर्यादा का सबक सीखना पड़ा. बेगमात ऑफ रॉयल फैमिली अवध की महिलाओं ने युवाओं को गेंदे के फूल दिए और अनुरोध किया कि धर्म स्थलों को वैलेंटाइन डे मनाने का स्थल न बनाएं.

महिलाओं ने गेंदे के फूल देकर धर्म स्थलों पर वैलेंटाइन न मनाने का किया अनुरोध

By

Published : Feb 14, 2019, 1:47 PM IST

लखनऊ :बड़ा इमामबाड़ा पहुंचे युवा जोड़ों को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा. जब उन्हें बेगमात ऑफ रॉयल फैमिली अवध की महिलाओं ने गेंदे के फूल दिए और अनुरोध किया कि धर्म स्थलों को वैलेंटाइन डे मनाने का स्थल न बनाएं.


राजधानी लखनऊ के ऐतिहासिक और पर्यटन दृष्टि से महत्वपूर्ण इमारत इमामबाड़ा में वैलेंटाइन डे मनाने पहुंचे युवाओं को धर्म स्थलों की मर्यादा का सबक सीखना पड़ा. धर्म स्थलों पर नो वेलेंटाइन का प्ले कार्ड हाथ में लेकर पहुंची बेगमात ऑफ अवध की महिलाओं ने युवाओं को बताया कि इमामबाड़ा एक धार्मिक स्थल है, यहां इबादत की जाती है. अच्छे भविष्य के लिए दुआ मांगी जाती है. ऐसे में इस स्थान को वैलेंटाइन डे के उत्सव स्थल के तौर पर न इस्तेमाल करें.

महिलाओं ने गेंदे के फूल देकर धर्म स्थलों पर वैलेंटाइन न मनाने का किया अनुरोध

महिलाओं ने युवाओं को यह भी बताया कि यह भारतीय संस्कृत के भी खिलाफ है और संस्कृत की मर्यादा बनाए रखने के लिए युवाओं को धार्मिक स्थल और पार्कों पर नहीं जाना चाहिए. अगर वह वैलेंटाइन डे मनाना चाहते हैं तो उन्हें किसी रेस्टोरेंट या पब में जाना चाहिए, जो पाश्चात्य संस्कृति का प्रतीक है. बिग मार्ट की यह सीख युवाओं ने कुबूल भी की और गेंदे का फूल लेकर इमामबाड़ा से वापस लौट गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details