लखनऊ: बलरामपुर अस्पताल में करोड़ों की लागत से खरीदे गए वेंटिलेटर अब शोपीस बन गए हैं. इस समय गंभीर हालत में अस्पताल आने वाले मरीजों को अन्य अस्पताल रेफर किया जा रहा है. अधिकारियों का कहना है कि स्पेशलिस्ट टेक्नीशियन और डॉक्टरों की कमी के कारण गिनती के ही वेंटिलेटर काम कर रहे हैं. इसी के चलते गंभीर मरीजों को दूसरे अस्पताल रेफर करना पड़ा रहा है. जिम्मेदारों की लापरवाही से राजधानी के साथ ही दूर- दराज से आने वाले मरीजों को भटकना पड़ रहा है.
बलरामपुर अस्पताल की आईसीयू यूनिट में 28 वेंटिलेटर हैं. इसमें महज 8 पर मरीजों को भर्ती किया जा रहा है. बाकी 20 वेंटिलेटर शोपीस बनकर रह गए हैं. अस्पताल प्रशासन का कहना है कि स्पेशलिस्ट की कमी के कारण सभी वेंटिलेटर संचालन में दिक्कत आ रही है. बलरामपुर अस्पताल में वेंटिलेटर सुविधा फ्री है, जबकि प्राइवेट में एक दिन का चार्ज 15 से 20 हजार रुपये आता है. फ्री सुविधा होने के बावजूद आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों को इलाज के लिए निजी अस्पतालों का रुख करना पड़ रहा है. सूत्रों के अनुसार, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के तमाम लोग निजी अस्पतालों का खर्च नहीं उठा पाते और मरीज को जान से हाथ तक धोना पड़ रहा है.
पढ़ेंः यूक्रेन के राष्ट्रपति ने ठुकराया रूस का प्रस्ताव, कहा- बेलारूस में नहीं करेंगे बात
दरअसल, सड़क हादसे में घायल राहुल को ट्रॉमा सेंटर में वेंटिलेटर नहीं मिल सका. उसे बलरामपुर अस्पताल भेज दिया गया. परिजन किसी तरह मरीज को बलरामपुर अस्पताल की इमरजेंसी लाए, हालांकि यहां से भी वेंटिलेटर खाली न होने की बात कहते हुए लौटा दिया गया. मजबूरी में परिजनों ने राहुल को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया.