लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा राज में महिलाओं और बच्चियों का जीवन सर्वाधिक असुरक्षित है. कोई दिन ऐसा नहीं जब प्रदेश के किसी न किसी जनपद में दुष्कर्म, लूट, अपहरण और हत्या की घटनाएं न सुनने में आती हैं. मुख्यमंत्री रोजाना महिला सुरक्षा और कार्रवाई की कोरी बयानबाजी कर रहे हैं. मुख्य मंत्री की सख्ती और कार्रवाई का असर नौकरशाहों पर कतई नहीं पड़ रहा है. मौजूदा भाजपा सरकार में दलित और वंचित वर्ग की बेटियों पर अत्याचार बढ़ते ही जा रहे हैं.
समाजवादी पार्टी के मुखिया (Samajwadi Party chief) ने कहा कि पिछले दिनों मथुरा में दुष्कर्म की घटना से सहमी हुई दलित युवती ने कुएं में कूदकर जान देने की कोशिश की. लखनऊ के नगराम में बीए की छात्रा की हत्या कर दी गई. लखनऊ के पीजीआई इलाके में युवती से सामूहिक दुष्कर्म (girl gang rape) की घटना विचलित करने वाली है. युवती साउथ सिटी स्थित शेल्टर होम (Shelter Home in South City) से सोमवार शाम घूमने निकली थी. उसको बंधक बनाकर तीन लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया था. इसके अलावा पांच दिन पूर्व बागपत में ट्यूशन से लौटते वक्त एक बच्ची का अपहरण हो गया. उसके 10 मिनट बाद ही उसका कत्ल हो गया. बच्ची सात साल की थी, यह हृदय विदारक घटना है. इन घटनाओं के बाद केवल बयानबाजी हो रही है.