लखनऊ: लॉकडाउन 3 के दौरान सोमवार को शराब की बिक्री शुरू हुई तो दुकानों के सामने लंबी लाइन लग गईं. कई जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन की तस्वीरें भी सामने आई. रिकॉर्ड तोड़ शराब की बिक्री भी पहले दिन हुई, लेकिन दूसरे दिन दुकानों के सामने सन्नाटा नजर आ रहा है. गिने-चुने खरीदार ही शराब खरीदने पहुंच रहे हैं. अब तो न दुकानों के सामने लंबी लाइनें हैं और न ही भीड़ लगी हुई है.
शराब बिक्री के पहले दिन सोमवार को प्रदेश भर के लगभग सभी जिलों में रिकॉर्ड शराब की बिक्री हुई और यह आंकड़ा 100 करोड़ रुपए से अधिक तक जा पहुंचा. दोपहर बाद होते-होते तमाम बड़े ब्रांड की शराब भी दुकानों से गायब हो गईं. दूसरे दिन मंगलवार को शराब दुकानदारों के सामने गिने-चुने ही ग्राहक पहुंच रहे हैं और एक बोतल शराब ही खरीद रहे हैं.
आबकारी विभाग के प्रमुख सचिव संजय भूसरेड्डी व आबकारी आयुक्त पी गुरुप्रसाद ने शराब दुकानदारों को फील्ड अफसरों के माध्यम से यह निर्देश दिए हैं कि अब शराब की बिक्री निर्धारित कर दी गई है. प्रति व्यक्ति एक बोतल शराब दिए जाने के निर्देश दिए गए हैं. पहले दिन कुछ जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन की शिकायतें मिलीं थीं. उसको ध्यान में रखते हुए अब किसी भी स्थिति में 5 लोगों से ज्यादा दुकानों के सामने लोग नहीं रह सकते हैं.
ईटीवी भारत ने जब राजधानी लखनऊ की कई दुकानों का भ्रमण किया तो गिने-चुने लोग ही नजर आए. किसी दुकान में तीन व्यक्ति शराब खरीद रहे थे तो किसी दुकान में पांच, वहीं कुछ दुकानें ऐसी भी थीं, जहां सन्नाटा पसरा हुआ था.