लखनऊ: कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने 20 अप्रैल से लॉकडाउन में किसी प्रकार की सहूलियत न देने का फैसला किया है. जिसे लेकर डीएम अभिषेक प्रकाश ने एक आदेश जारी किया है. जिसमें उन्होंने लॉकडाउन में किसी प्रकार की छूट नहीं दी जाने की बात कही है.
उन्होंने कहा है कि राजधानी के संपूर्ण नगरीय क्षेत्र में कोई भी नया कार्यालय, इकाई प्रतिष्ठान अथवा सेवा चाहे वह केंद्र सरकार की हो या राज सरकार की, अर्धसरकारी हो या निजी क्षेत्र की, सोमवार 20 अप्रैल से प्रारंभ नहीं की जाएगी. डीएम ने आदेश दिया है कि पूरे शहर में लॉकडाउन के सभी नियमों का पहले की तरह पालन किया जाएगा. इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.