उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

1300 कर्मचारियों के लिए बुरी खबर : हड़ताल करने वाले बर्खास्त संविदा कर्मियों की नहीं होगी बहाली, ऊर्जा मंत्री ने किया स्पष्ट - बिजली विभाग के कर्मचारियों

उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा (1300 dismissed contract workers) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एक मुख्य समाधान योजना के बारे में जानकारी दी गई. इस दौरान ऊर्जा मंत्री ने साफ कहा कि 'अब बर्खास्त संविदा कर्मियों की बहाली नहीं की जाएगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 4, 2023, 6:32 PM IST

Updated : Nov 4, 2023, 7:04 PM IST

लखनऊ : इसी साल मार्च माह में बिजली विभाग के कर्मचारियों ने 65 घंटे की हड़ताल कर दी थी जिससे नाराज होकर ऊर्जा मंत्री ने हजारों संविदा कर्मियों को बर्खास्त कर दिया था. कई बिजली विभाग के अवर अभियंता भी सस्पेंड किया गए थे. इसके बाद हड़ताल खत्म हुई. संगठन के नेताओं और मंत्रियों में बहाली को लेकर बातचीत शुरू हुई. ऊर्जा मंत्री ने विभाग के मुखिया को बहाली के लिए निर्देशित भी किया, लेकिन छह माह से ज्यादा का समय बीत जाने के बावजूद अब तक कर्मचारियों की बहाली ही नहीं हुई है. अब इसे लेकर संगठन के नेता नाराज हैं. इसी बीच "ईटीवी भारत" ने उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा से बर्खास्त संविदाकर्मियों की बहाली को लेकर सवाल किया तो ऊर्जा मंत्री ने साफ कहा कि 'अब बर्खास्त संविदा कर्मियों की बहाली नहीं की जाएगी. उस समय जब हड़ताल की थी तो उन्हें लगातार सेवा में बुलाया जा रहा था जब वे तब नहीं आए तो अब उनकी जरूरत नहीं है. यानी अब बर्खास्त संविदा कर्मचारी बहाल नहीं हो पाएंगे.'

1300 कर्मचारियों के लिए बुरी खबर



इसी साल 18 मार्च को अपनी मांगों को लेकर विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले हजारों बिजली कर्मचारियों ने प्रदर्शन के बाद 65 घंटे की बिजली की हड़ताल कर दी थी, इससे प्रदेश के तमाम इलाकों में बड़ा बिजली संकट खड़ा हो गया था. विभाग के अधिकारियों समेत ऊर्जा मंत्री तक यूनियन नेताओं के साथ ही संविदा कर्मचारियों से और बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियरों से वापस काम पर लौटने की अपील करते रहे, लेकिन इसका कर्मचारियों पर कोई असर नहीं हुआ. उन्होंने 72 घंटे की घोषित हड़ताल में से 65 घंटे तक हड़ताल की, जिससे नाराज ऊर्जा मंत्री ने 1300 से ज्यादा संविदाकर्मियों को सेवा से बाहर कर दिया था. इसके बाद यूनियन नेताओं के साथ ऊर्जा मंत्री की वार्ता हुई. हड़ताल खत्म हुई. सहमति इस बात पर भी बनी कि जितने भी संविदा कर्मी सेवा से बाहर किए गए हैं उन्हें बहाल किया जाएगा. ऐसा आश्वासन ऊर्जा मंत्री की तरफ से दिया गया, लेकिन सात माह से ज्यादा का समय बीत गया पर संविदा कर्मियों की बहाली नहीं हुई. अभी कुछ दिन पहले ऊर्जा मंत्री से एक बार फिर यूनियन नेताओं ने संविदा कर्मियों की बहाली को लेकर वार्ता की तो फिर आश्वासन मिला कि विभाग को निर्देशित किया गया है, बहाली की जाएगी, लेकिन अब ऊर्जा मंत्री ने साफ कर दिया है कि सेवा से बाहर किए गए संविदाकर्मियों को किसी भी कीमत में अब सेवा में नहीं लिया जाएगा. बता दें कि ऊर्जा मंत्री ने 1332 संविदाकर्मियों को बर्खास्त किया था. 22 पर एस्मा के तहत कार्रवाई की गई थी. इन सभी को लखनऊ से बाहर भेजा गया था. इसके अलावा 29 कर्मचारियों पर एफआईआर दर्ज कराई गई थी.

उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने की प्रेसवार्ता



संविदा कर्मियों को बहाल न किए जाने के ऊर्जा मंत्री के बयान पर विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के संयोजक शैलेंद्र दुबे ने कहा है कि 'ऊर्जा मंत्री से जल्द फिर से मुलाकात की जाएगी. उन्होंने आश्वासन दिया है कि सभी की बहाली होगी.'

यह भी पढ़ें : 100 प्रतिशत सरचार्ज माफी, बिजली चोरी की एफआईआर होगी रद्द : घरेलू उपभोक्ताओं-किसानों को बड़ी राहत, जानिए कैसे ले सकते हैं लाभ?

यह भी पढ़ें : अब बैलों के बल से पैदा होगी बिजली, जगमग होंगी गौशालाएं, एक घंटे में 20 यूनिट का होगा उत्पादन

Last Updated : Nov 4, 2023, 7:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details