लखनऊ : हरी सब्जियों पर महंगाई की मार बरकरार है. हालांकि शुक्रवार को मंडी में आलू, प्याज, टमाटर के भाव बीते दिनों की अपेक्षा नरम रहे. तीनों के भीव में पांच से 10 रुपये की कमी देखने को मिली. बहरहाल अबी आम आदमी की रसोई और उसकी थाली में हरी सब्जियों का इजाफा देखने को नहीं मिलेगा. हरी सब्जियों (green vegetables) के भाव आज भी चढ़े हुए हैं. फिलहाल आम आदमी की थाली (common man's plate) से हरी सब्जियां अभी दूर ही रहेंगी.
बता दें, बीते महीनों में हुई बेमौसम बारिश (unseasonal rain) के कारण सब्जियों की तैयार फसल बर्बाद (vegetable crop wasted) हो गई थी. इसलिए सब्जियों की पैदावार (production of vegetables) कम हो गया है. यही कारण है कि सब्जियों के दाम बढ़े हुए हैं. वहीं प्रदेश के बाहर से सब्जियां आयात करने (importing vegetables from outside the state) पर काफी लागत आ रही है. यही कारण है कि सब्जियों के दामों में गिरावट नहीं आ रही है.