उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊः मस्जिदों में नहीं अदा की गई जुमे की नमाज, मस्जिदों पर लगा रहा ताला - social distancing

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए शुक्रवार को राजधानी लखनऊ में जुमे की नमाज नहीं अदा की गई, जिसके चलते क्षेत्र की मस्जिदों पर इमाम नहीं गए और मस्जिदों में ताला पड़ा रहा.

jumma ki namaj.
नहीं अदा की गई जुमे की नमाज.

By

Published : Apr 4, 2020, 7:26 AM IST

लखनऊः कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए राजधानी के मलिहाबाद क्षेत्र में जुमे की नमाज नहीं अदा की गई. इमाम ने लोगों से हालात ठीक होने के बाद ही मस्जिद में नमाज अदा करने की गुजारिश की. इसलिए सभी लोगों ने अपने-अपने घरों में नमाज पढ़ी, जिसके चलते क्षेत्र भर की मस्जिदें बंद रहीं.

मस्जिदों में नहीं अदा की गई जुमे की नमाज
कोरोना वायरस के चलते लोगों ने मस्जिद में नमाज न पढ़ने का फैसला लिया है. इसी के मद्देनजर क्षेत्र की मस्जिदों से जुम्मे की अजान के बाद माइक से ही आवाम को ऐलान कर दिया गया था कि नमाज अपने घरों में ही अदा करें, जिसके चलते क्षेत्र की मस्जिदों पर इमाम नहीं गए और मस्जिदों में ताला पड़ा रहा.

इमाम के मुताबिक जब तक हालात ठीक नहीं होते तब तक नमाज अदा करने के लिए मस्जिदों के दरवाजे अस्थाई रूप से बंद कर दिए गए हैं. इसलिए अब लोग मस्जिदों में आने के बजाय अपने घरों पर नमाज अदा करें.

वहीं प्रशासन द्वारा क्षेत्र के सभी मस्जिदों पर नोटिस भी चस्पा किया गया है कि, जुमे की नमाज पढ़ने वाले लोग अपने घरों में ही नमाज अदा करें. वहीं प्रशासन ने हालात को देखते हुए सभी लोगों से अपील की ही कि कोरोना को हराने के लिए घर में रुके.

इसे भी पढ़ें-कन्नौज: नमाज अदा करते गिरफ्तार हुए 6 लोग, FIR दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details