लखनऊ : राजधानी के लोग राॅन्ग साइड गाड़ी चलाना हो या फिर कहीं भी गाड़ी को खड़ी कर देना, हर वक्त इसमें आगे रहते है. लिहाजा ट्रैफिक पुलिस सबसे अधिक नो पाॅर्किंग व राॅन्ग साइड के ही चालान करती है. बीते पांच माह में राजधानी में लगभग 64 हजार नो पाॅर्किंग के चालान हुए हैं. 16 हजार चालान राॅन्ग साइड के हुए हैं. हालांकि आम लोगों का मानना है कि अधिकतर बाजारों में पाॅर्किंग नहीं है और न ही शाॅपिंग मॉल में ही पार्किंग की व्यव्स्था है. ऐसे में हम गाड़ियां खड़ी कहां करें.
केस 1 :राजधानी के इंद्रानगर इलाके में एक फूड कोरियर बॉय डीसीपी ट्रैफिक के कार्यालय के चक्कर लगा रहा है. कारण उसका नो पार्किंग का चालान हो गया. कोरियर बॉय बताते हैं कि वह कस्टमर को पार्सल देने लेखराज मार्केट में एक दुकान के अंदर गया हुआ था. वापस आया और घर पहुंच गया. कई दिनों बाद उन्होंने ऑनलाइन गाड़ी का चालान चेक किया तो उसी दिन उनका नो पाॅर्किंग का चालान कर दिया गया था. ऐसे ही उनके तीन चालान हुए हैं. कोरियर बॉय की मानें तो उस मार्केट में जब पाॅर्किंग ही नहीं है तो गाड़ी कहां खड़ी करें. ऐसे तो उनकी पूरी तनख्वाह सिर्फ चालान भरने में ही निकल जाएगी.