अजमेर:ख्वाजा गरीब नवाज की जियारत के लिए अजमेर पहुंचे कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी ने जियारत के बाद बड़े बयान दिए. उन्होंने कहा कि यूपी में आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के बिना सरकार नहीं बनेगी. कुछ मीडिया हाउस, चुनाव को योगी आदित्यनाथ बनाम मुसलमान बना रहे हैं, लेकिन यह चुनाव यूपी की आवाम बनाम योगी सरकार के बीच में है. इस दौरान उन्होंने बताया कि यूपी चुनाव में कांग्रेस की जीत की दुआ ख्वाजा गरीब नवाज के दरबार में मांगी है. देश में मूवमेंट शुरू करने से पहले ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में जियारत के लिए आया हूं. यहां से दुआएं लेकर अपने मिशन पर निकलूंगा. उन्होंने मिशन के बारे में बताया कि मुल्क नफरत वाली ताकतों के कब्जे में है, उन नफरत वाली ताकतों से मुल्क को मोहब्बत वाली ताकतों के हाथ में लाने का मिशन है.
उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में उनकी यह कोशिश रहेगी कि जो प्रोपेगेंडा और सरकारी तौर पर जो जुल्म सितम देश में हो रहा है उसे खत्म कर सकें और कांग्रेस की मुल्क में सरकार बन सके. कांग्रेस में गुटबाजी के सवाल पर उन्होंने कहा कि हाल ही में सीएम येदुरप्पा ने इस्तीफा दिया है. कांग्रेस एकजुट नहीं है यह सवाल बेमानी है, कांग्रेस मुल्क को बचाने के लिए एकजुट है. राहुल गांधी आज ट्रैक्टर पर पार्लियामेंट गए थे, राहुल नौजवानों, किसानों और देश की असलियत के लिए लड़ रहे हैं.
वहीं, मुल्क के सियासी हाल पर उन्होंने कहा कि मुल्क बुरे दौर से गुजर रहा है. मुल्क में अंबानी अडानी की सरकार है. अन्नदाता सड़कों पर बैठा है, सैकड़ों अन्नदाता अपनी शहादत दे चुके हैं. उन्होंने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कोरोना ने मुल्क को तबाही की कगार पर बैठा दिया है.