उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रदेश में कोविड संक्रमण पूरी तरह नियंत्रित: मुख्यमंत्री

लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि प्रदेश में कोविड संक्रमण नियंत्रण में है. उन्होंने कहा कि कोविड-19 से बचाव और उपचार की प्रभावी व्यवस्था बनाए रखी जाए. कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग और सर्विलांस का कार्य जारी रखा जाए.

राजधानी में कम हो रहे कोरोना के केस
राजधानी में कम हो रहे कोरोना के केस

By

Published : Feb 3, 2021, 7:26 PM IST

लखनऊ:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि प्रदेश में कोविड संक्रमण की स्थिति पूरी तरह नियंत्रित है. संक्रमण की दर में उल्लेखनीय गिरावट के बावजूद प्रत्येक स्तर पर पूरी सतर्कता बरतना आवश्यक है. उन्होंने कहा है कि यह सुनिश्चित किया जाए कि कोविड प्रोटोकॉल के अनुपालन में कहीं ढिलाई न हो.

पूरी व्यवस्थाएं पूर्व की भांति संचालित होती रहें

मुख्यमंत्री योगी ने बुधवार को अपने सरकारी आवास पर उच्चस्तरीय बैठक कर अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि कोविड-19 से बचाव और उपचार की प्रभावी व्यवस्था बनाए रखी जाए. कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग और सर्विलांस का कार्य सतत जारी रखा जाए. उन्होंने कोविड चिकित्सालयों की व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के निर्देश दिए हैं.

लोगों को निरंतर किया जाए जागरूक

मुख्यमंत्री ने कहा कि जिलों में स्थापित इन्टीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर को पूरी सक्रियता से संचालित किया जाए. कोविड-19 से बचाव के सम्बन्ध में लोगों को निरन्तर जागरूक किया जाए. जागरूकता सृजन के लिए विभिन्न प्रचार माध्यमों सहित पब्लिक एड्रेस सिस्टम का उपयोग किया जाए.

पूरी क्षमता से हो कोविड की जांच

कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने में टेस्टिंग की महत्वपूर्ण भूमिका पर बल देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में कोविड-19 की टेस्टिंग पूरी क्षमता से की जाए. विधान मण्डल के आगामी सत्र से पूर्व सभी सदस्यों एवं कार्मिकों का कोविड-19 टेस्ट कराया जाए. उन्होंने ई-संजीवनी एप का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए. एप के माध्यम से अधिक से अधिक जरूरतमंदों को ऑनलाइन चिकित्सीय परामर्श की सुविधा मिल सके.

समय से हो टीकाकरण

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना वैक्सीनेशन अभियान के तहत आगामी चार-पांच फरवरी तक हेल्थ वर्कर्स का वैक्सीनेशन पूरा किया जाए. हेल्थ वर्कर्स के वैक्सीनेशन के पश्चात कोरोना फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीनेट किया जाना है. इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां समय से सुनिश्चित की जाएं. उन्होंने कोविड वैक्सीनेशन अभियान को भारत सरकार की गाइडलाइन्स एवं मानकों के अनुरूप करने के निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details