लखनऊ: यूपी में कोरोना संक्रमित मरीज अस्पतालों में बेड और बेहतर उपचार नहीं मिलने से दम तोड़ रहे हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के बावजूद केजीएमयू और बलरामपुर अस्पताल में बेड बढ़ाने की कार्रवाई सिर्फ कागजों तक सीमित है. अभी तक किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में सिर्फ कुछ वॉर्डों को खाली कराने की कार्रवाई हुई है. वहीं बलरामपुर अस्पताल ने ऑक्सीजन सिलेंडर नहीं होने के चलते बेड बढ़ाने से हाथ खड़े कर दिए हैं.
वॉर्ड खाली कराने का है दावा
केजीएमयू के प्रवक्ता सुधीर सिंह ने बताया कि ट्रामा सेंटर के भूतल, प्रथम तल, द्वितीय तल और न्यूरो मेडिसिन वॉर्ड, प्राइवेट वॉर्ड, इनफेक्शियस डिजीज, जनरल सर्जरी वॉर्ड समेत कई अन्य वॉर्ड कोविड मरीजों के लिए खाली कराए गए हैं. उन्होंने बताया कि यहां भर्ती होने वाले मरीजों को ऑक्सीजन और वेंटीलेटर सपोर्ट मिलेगा. सरकार से अतिरिक्त वेंटिलेटर मांगे गए हैं. हालांकि इसमें कितने बेड बढ़े हैं. यह जानकारी देने में उन्होंने असर्मथता जताई.
इसे भी पढ़ें-कोविड अस्पताल में बेड नहीं मिलने पर भाजपा नेता की भाभी की मौत, संगठन पर लगाए ये आरोप