लखनऊ: पूरे देश में कोरोना वायरस का कहर जारी है, जिससे लोग काफी परेशान है. इससे निपटने के लिए राज्य और केंद्र सरकार तमाम उपाय कर रही है, लेकिन अभी भी राजधानी लखनऊ में कोरोना वायरस जैसी गंभीर बीमारी से निपटने में लापरवाही बरती जा रही है.
प्रशासन ने ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए कोई सुविधा का इंतजाम नहीं किया है, जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, तो वहीं इनमें कोरोना वायरस के फैलने की संभावना भी बढ़ गई है.
रेलवे अभी भी कोरोना वायरस पर गंभीर नहीं है. ईटीवी भारत संवाददाता ने चारबाग रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया तो स्टेशन पर यात्रियों के लिए न ही कोई मास्क उपलब्ध थे और न ही वायरस से निपटने के लिए कोई सुविधा.