लखनऊ: राजधानी के मशहूर पर्यटन स्थल बड़ा इमामबाड़ा में अब पूरे कपड़े पहन कर ही जाने पर प्रवेश मिलेगा. इतना ही नहीं शॉर्ट्स या फिर कम कपड़े पहने महिलाओं और लड़कियों को अब गेट से ही वापस लौटा दिया जाएगा. दरअसल, यह फरमान लखनऊ के जिलाधिकारी की ओर से जारी किया गया है.
लखनऊ: अब पूरे कपड़े पहनने पर ही मिलेगा इमामबाड़े में प्रवेश
लखनऊ के बड़ा इमामबाड़ा में अब छोटे कपड़े पहन कर जाने वाले लोगों का प्रवेश वर्जित कर दिया गया है. जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने शनिवार को एक समीक्षा बैठक के दौरान यह फैसला लिया है. बता दें कि कुछ प्रेमी जोड़ों के आपत्तिजनक फोटो वायरल होने के बाद से उलेमा द्वारा सीएम योगी और पीएम मोदी को पत्र लिखकर इसपर ऐतराज जताया गया था.
क्या है मामला
⦁ ऐतिहासिक इमारतों की समीक्षा बैठक के दौरान डीएम की ओर से एक बेहद की कड़ा फैसला सुनाया गया है.
⦁ अब इमामबाड़ा घूमने आए लोगों को खुद को पूरी तरह से ढक कर आना होगा, अन्यथा उनका प्रवेश वर्जित कर दिया जाएगा.
⦁ अगर कोई छोटे कपड़ों में पाया जाता है तो गेट पर मौजूद गार्ड उन्हें गेट से ही वापस लौटा देंगे.
⦁ इसके साथ ही डीएम कौशल राज शर्मा ने इमामबाड़े में किसी भी तरह के कैमरा, ट्राइपॉड और वीडियोग्राफी पर रोक लगा दी है.
⦁ वहीं अब इमामबाड़ा में प्रोफेशनल फोटोग्राफी और शूट की अनुमति भी नहीं प्रदान की जाएगी.
क्यों लिया फैसला
⦁ कुछ दिन पहले कुछ प्रेमी जोड़ों के आपत्तिजनक फोटो बड़े इमामबाड़े से वायरल हुए थे.
⦁ इसके बाद से ही कपड़ों और फोटोग्राफी को लेकर उलेमा द्वारा ऐतराज जताया गया था.
⦁ इसको लेकर पीएम मोदी और सीएम योगी तक को पत्र लिखा गया था.
⦁ इसके बाद शनिवार की समीक्षा बैठक में डीएम कौशल राज शर्मा ने यह फैसला लिया.