लखनऊ: राजधानी में लोग हर साल हर्षोल्लास के साथ छठ महापर्व मनाते हैं. हर साल छठ महापर्व पर लोग पूजा से संबंधित सामान की खरीदारी के लिए मंडियों और बाजारों में पहुंचते थे. लेकिन कोरोना महामारी के चलते इस बार छठ के महापर्व पर बाजारों में सन्नाटा पसरा दिखा. लोग पिछले सालों की तुलना में काफी कम खरीदारी कर रहे हैं.
छठ पूजा: मंडी में पसरा सन्नाटा, गन्ने की खरीदारी के लिए बहुत कम लोग पहुंचे
कोरोना महामारी के चलते उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में इस बार छठ के महापर्व पर मंडी में सन्नाटा पसरा हुआ है. पिछली बार की तुलना में इस बार कम लोग खरीदारी करने पहुंच रहे हैं, जिससे व्यापारियों में काफी निराशा है.
छठ के त्योहार में गन्ना को लेकर बहुत ही पुरानी परंपरा है. छठ के दिन भगवान सूर्य के पूजन में गन्ना भी अर्पित किया जाता है. साथ ही लोग संतान की प्राप्ति को लेकर सवाइयां अर्पित करते हैं.
व्यापारियों में निराशा
अदरक के व्यापारी सुनील ने बताया कि इस बार अदरक मंडी में 100 रुपये पसेरी बिक रही है. जबकि पिछली बार यह 200 रुपये पसेरी बेची गई थी. इस बार कोई ग्राहक भी नहीं है, जिससे बिक्री कम हो रही है.
गन्ने के व्यापारी टिंकू यादव ने बताया कि इस बार गन्ने की बिक्री कम हो रही है. ग्राहक पिछली बार की अपेक्षा कम आ रहे हैं. वहीं रेट की बात करे तो गन्ने का गट्ठर 50 से लेकर 70 रुपये में बिक रहा है, लेकिन हमारी सुबह से अभी तक कोई बिक्री नहीं हुई है. कोई ग्राहक ही नहीं आ रहा है. यदि ग्राहक आ भी रहा है तो गन्ने नहीं ले रहा है.