उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फरार कैदी का नहीं मिला सुराग, जांच के नाम पर हो रही लीपापोती

लखनऊ के जिला कारागार से दो दिन पहले एक कैदी फरार हो गया था. सोमवार को डीआईजी जेल संजीव त्रिपाठी जांच के लिए जिला कारागार पहुंचे. वहां उन्होंने जेल अधिकारियों के बयान दर्ज किए.

लखनऊ जिला कारागार
लखनऊ जिला कारागार

By

Published : Dec 28, 2020, 9:04 PM IST

लखनऊ:हत्या के आरोप में बंद कैदी यशवंत शनिवार को लखनऊ के जिला कारागार से फरार हो गया था. 2 दिन से फरार कैदी का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है. इस मामले में दोषी कर्मचारियों और अधिकारियों को भी जेल प्रशासन की तरफ से बचाने की कवायद तेज हो गई है.

जांच के लिए डीआईजी जेल पहुंचे
सोमवार को जिला कारागार में जांच के लिए डीआईजी जेल संजीव त्रिपाठी पहुंचे. उन्होंने ड्यूटी पर उस वक्त मौजूद रहे कर्मचारियों और अधिकारियों के बयान दर्ज किए. अभी तक फरार कैदी यशवंत का कोई सुराग नहीं मिला है. कैदी की तलाश में पुलिस टीमें हरदोई भी भेजी गई हैं. यशवंत के जो साथी जेल से इन दिनों रिहा हुए हैं उनकी भी जानकारी जुटाई जा रही है.

यह बोले डीआईजी
डीआईजी जेल संजीव त्रिपाठी ने बताया कि कैदी जेल के बाहर दुकान पर जाने की बात कहकर सुबह निकला था. जब वह नहीं लौटा तो जेल वार्डन रविंद्र कुमार यादव ने उसकी तलाश शुरू की. काफी तलाश के बाद जब कहीं नहीं मिला तो इसकी सूचना जेल अधिकारियों को दी गई.

पहले भी दबाए जा चुके हैं मामले
कुछ दिन पहले ही जेल में बंद एक अधिकारी के बेटे से वसूली का मामला सामने आया था. इस मामले को दबा दिया गया. दूसरा मामला बंदी के पास मोबाइल बरामद होने का सामने आया तो उसमें भी कोई कार्रवाई नहीं हो सकी. कैदी के फरार होने के मामले में अभी तक किसी अधिकारी और कर्मचारी के ऊपर कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details