लखनऊ :राजधानीके सरोजनी नगर इलाके में 8 दिन पूर्व घर से दवा लेने निकली एक विवाहिता संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई. देर शाम तक घर वापस न आने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की, लेकिन उसका अब तक कोई सुराग नहीं मिल सका है. पीड़ित परिवार ने सरोजनी नगर थाने में तहरीर दी है. जिसके बाद पुलिस मुकदमा दर्ज कर छानबीन में लग गई है.
दरअसल, विजय कुमार नाम का शख्स जनपद बाराबंकी के थाना सतरिख के मजीठा, पाट मऊ का निवासी है. वो अपने परिवार के साथ लखनऊ के सरोजनी नगर के तपोवन नगर चिल्लवा स्थित बंधुवा तालाब पर किराए के मकान में रहता है, साथ ही नादरगंज स्थित महेश दालमोट कंपनी में काम करता है. जानकारी के अनुसार बीते 22 दिसंबर की सुबह विजय कुमार की पत्नी बबली उर्फ सरिता दीक्षित बच्चों को दवा लाने की बात कह कर घर से बाहर गई थी. लेकिन देर शाम तक जब वापस घर नहीं लौटी तो पति ने आस-पास व सगे-संबंधियों के यहां पूछताछ की. लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिल सका. परेशान होकर विजय कुमार ने सरोजनी नगर के बदाली खेड़ा चौकी में पत्त्नी सरिता के गायब होने की शिकायत दी. पुलिस ने जनसुनवाई में समन्वित शिकायत निवारण प्रणाली के तहत शिकायत दर्ज की. लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिल सकी है.