लखनऊ: बीते दिनों राजधानी के थाना गोमतीनगर विस्तार क्षेत्र में जनेश्वर मिश्र पार्क में दो कुत्तों की जलाकर हत्या करने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. इस संबंध में एक समाजसेवी ने गोमतीनगर विस्तार थाना में तहरीर दी. तहरीर के आधार पर गोमतीनगर पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया. लेकिन अभी तक पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार करने में नाकाम दिख रही है. पुलिस को अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है.
राजधानी में दो कुत्तों को जलाकर मारने के मामले में अभी तक खाली हैं पुलिस के हाथ - लखनऊ पुलिस खबर
यूपी की राजधानी लखनऊ के थाना गोमतीनगर विस्तार क्षेत्र में दो कुत्तों की जलाकर हत्या करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इस बारे में एक समाजसेवी ने थाने में तहरीर दी थी. पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था. लेकिन अभी तक इस मामले में पुलिस के हाथ खाली हैं.
जहां कुछ दिनों पहले राजधानी लखनऊ में विभूति खंड के रहने वाली पूजा ढिल्लो द्वारा कुत्ते को सैंडल से रौंदकर जान से मारने का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था. इसको लेकर पुलिस ने गहनता से जांच कर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की थी. वहीं एक बार फिर जानवर के प्रति क्रूरता देखने को मिली है. राजधानी के थाना गोमतीनगर विस्तार के जनेश्वर मिश्र पार्क के पास शरारती तत्वों द्वारा दो कुत्तों को जलाकर मार देने का वीडियो वायरल होने लगा. इसको देखते ही पशु प्रेमियों की एक गो संस्था की ओर से थाने में तहरीर दी गई. पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी. लेकिन अभी तक 24 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस इन अपराधियों को गिरफ्तार नहीं कर पायी है. अपराधियों का कोई सुराग भी पुलिस को नहीं मिला है.
वहीं थाना प्रभारी अखिलेश चंद्र पांडे ने बताया कि सोमवार रात को दो कुत्तों की जलाकर हत्या की गई थी. इसको लेकर पुलिस सभी आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है. कुत्ते को जलाकर मारने वाले अपराधियों के बारे में कोई सुराग नहीं मिल पाया है. मामले की गहनता से जांच की जा रही है.