लखनऊ :राजधानी के मोहनलालगंज ब्लॉक क्षेत्र में निराश्रित गोवंश आश्रय केंद्रों (Mohanlalganj cattle shelter centers) में ठंड से बचाव के पुख्ता इंतजाम नहीं होने से बेजुबान गोवंश ठिठुरकर बीमार पड़ रहे हैं. ईटीवी भारत ने ब्लॉक क्षेत्र के कई निराश्रित गोवंश आश्रय केंद्रों का रियलिटी चेक किया जहां पर सिर्फ खानापूर्ति ही नजर आई. लापरवाही के चलते निराश्रित गोवंश ठिठुरते नजर आए.
मोहनलालगंज ब्लाक की 20 ग्राम पंचायतों में निराश्रित गोवंश आश्रय केन्द्रों का संचालन कर पांच हजार से अधिक गोवंश रखे गए हैं. सर्दी बढ़ चुकी है, लेकिन आश्रय केन्द्रों में बेजुबान गोवंश को ठंड से बचाव के इंतजाम नहीं किए गए हैं. मोहनलालगंज के शिवढ़रा परेहटा खुझौली व सिसेंडी समेत अधिकतर गोवंश आश्रय केंद्रों में बेजुबान गोवंश को ठंड से बचाव के लिए काऊ कोट और तिरपाल समेत अन्य कोई भी इंतजाम नहीं हैं. बादलों के बीच सूरज की लुकाछिपी से निराश्रित गोवंश ठिठुरकर कांपते नजर आ रहे हैं, जबकि कुछ बीमार पड़ चुके हैं. जिन्हें आवारा पशुओं से बचाने के लिए गोपालक लोहे के जाल में बंद कर रहे हैं.