लखनऊ:एक तरफ कोरोना को लेकर पूरा देश चिंतित है. तमाम सरकारी विभाग कोरोना से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चला रहे हैं. वहीं, लखनऊ मेट्रो कारपोरेशन की ओर से किसी प्रकार की कोई व्यवस्था नहीं की गई है. सिर्फ कोरोना से बचाव के अनाउंसमेंट से LMRC अपना काम चला रहा है.
मेट्रो स्टेशनों पर कर्मचारियों को मास्क नहीं दिए गए हैं. कर्मचारी बिना मास्क लगाए ही यात्रियों को टोकन दे रहे हैं. यात्रियों को जागरूक करने के लिए किसी तरह के बैनर पोस्टर भी नहीं लगाए गए हैं. मेट्रों के अंदर भी सैनेटाइजर का प्रयोग नहीं किया जा रहा है. सिर्फ अनाउंसमेंट से काम चलाया जा रहा है.