ETV Bharat Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ : प्रशासन की लापरवाही के चलते पानी खरीदकर पीने को मजबूर हैं गरीब - लखनऊ समाचार

राजधानी में बढ़ती गर्मी और तापमान से लोग खासे परेशान हैं. साथ ही इस गर्मी में नगर निगम की ओर से प्याऊ की व्यवस्था नहीं किए जाने से लोगों की दिक्कतें और बढ़ रही हैं. आलम यह है कि गरीब और मजदूर वर्ग के लोग भी पानी खरीदकर पीने को मजबूर हैं.

नगर निगम ने नहीं की प्याऊ की व्यवस्था
author img

By

Published : May 13, 2019, 8:21 AM IST

लखनऊ : शहर में नगर निगम प्रशासन की उदासीनता और लापरवाही के कारण लोगों को परेशानी हो रही है. एक तरफ तापमान लगातार बढ़ने के साथ ही पारा 40 के पार पहुंच गया है. इसके बावजूद भी और लखनऊ में एक भी जगह पर नगर निगम प्रशासन की तरफ से प्याऊ की व्यवस्था नहीं की गई है.

पानी खरीदकर पी रहे हैं गरीब

प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान

  • नगर निगम प्रशासन की तरफ से हर साल 200 से 300 जगहों पर प्याऊ की व्यवस्था की जाती है.
  • इस साल यह व्यवस्था अभी तक नहीं हो पाई है.
  • नगर निगम के अधिकारी जल्द ही व्यवस्था दुरूस्त करने की बात कर रहे हैं.
  • गर्मी के कारण लोगों को पानी खरीदकर पीना पड़ रहा है.
  • गर्मी से राहगीरों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details