लखनऊ:राजधानी में आम जनता और रसूखदार लोगों में भेदभाव खुलेआम देखने को मिलता है. यहां भेदभाव के मामले आए दिन सामने आते रहते हैं. ऐसा ही कुछ राजधानी में सचिवालय के पास देखने को मिला. यहां सड़क के दोनों साइड में नो पार्किंग जोन लिखा हुआ है, लेकिन इसके बावजूद आए दिन गाड़ियों की लंबी-लंबी लाइनें लगी रहती हैं. यह मामला कोई नया नहीं है, लेकिन इसके बावजूद इस पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.
नो पार्किंग में भी खड़ी होती हैं गाड़ियां
राजधानी लखनऊ स्थित बापू भवन सचिवालय और विधानसभा के बीच में सड़क है. इस सड़क के दोनों साइड में नो पार्किंग जोन है. यहां लगे बोर्ड पर भी लिखा है 'नो पार्किंग जोन में गाड़ी खड़ी करना प्रतिबंधित है -आज्ञा से नगर आयुक्त, लखनऊ'. इसके बावजूद वहां रोज ही गाड़ियों की पार्किंग होती है. नगर आयुक्त के इस आदेश का पालन कराने के लिए ट्रैफिक पुलिस की भी जिम्मेदारी है, लेकिन इस जिम्मेदारी को ट्रैफिक पुलिस कितने अच्छे से निभा रही है, यह साफ पता चलता है.