लखनऊः राजधानी के नाका चारबाग इलाके में 2 अवैध होटलों में हुए अग्निकांड के 3 साल पूरे हो गए हैं. बावजूद इसके अवैध होटल के निर्माण में जिम्मेदार अफसरों इंजीनियरों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो सकी है. लखनऊ विकास प्राधिकरण से शासन को रिपोर्ट भेजी थी. अब रिपोर्ट भेजने वाले के खिलाफ निलंबित किए जाने की कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं.
शासन की तरफ से एक पत्र ने एलडीए में खलबली मचा दी है. आवास विकास विभाग से लखनऊ विकास प्राधिकरण को आए पत्र के बाद अपर सचिव ज्ञानेंद्र वर्मा ने भी मुख्य अभियंता इंदु शेखर सिंह को एक पत्र भेजा है. इस पत्र में कहा गया है कि शासन को गलत रिपोर्ट भेजने वाले पर पहले कार्रवाई की जाए. इसके साथ ही सचिव और वीसी को भी पत्र भेजा गया है. जिससे कि ऐसी गलत रिपोर्ट भेजने वाले को तत्काल चिन्हित किया जा सके. उसके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई कराई जा सके. लखनऊ विकास प्राधिकरण और शासन स्तर पर गलत सूचना या गलत रिपोर्ट भेजने वाले को चिन्हित किए बगैर ही निलंबित किए जाने का आदेश दे दिया गया है. ऐसे में शासन की मंशा पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं.
19 जून 2018 को चारबाग इलाके के नाका क्षेत्र में दो होटलों में अग्नि कांड हुआ था. इसमें 7 लोगों की मौत हो गई थी. उसके बाद से लेकर कई बार मुख्यमंत्री कार्यालय से फटकार लगाई गई कि जिम्मेदार अफसरों और इंजीनियरों के खिलाफ कार्रवाई की जाए. कुछ लोगों के नाम चिन्हित करते हुए शासन को रिपोर्ट भी भेजी गई, लेकिन कार्रवाई नहीं हो सकी.