उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में एनएच-एनएचएआई के चल रहे कार्यों में लाएं तेजी: नितिन गडकरी - उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या

नई दिल्ली स्थित परिवहन भवन मुख्यालय में उत्तर प्रदेश में एनएच व एनएचएआई द्वारा राष्ट्रीय राज मार्गों के चल रहे कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई. इस दौरान केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने उत्तर प्रदेश में चल रहे कार्यों को लेकर तेजी लाने के निर्देश दिए हैं.

lucknow news
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने की समीक्षा बैठक.

By

Published : Sep 2, 2020, 10:29 PM IST

लखनऊ: बुधवार को नई दिल्ली स्थित परिवहन भवन मुख्यालय में उत्तर प्रदेश में एनएच व एनएचएआई द्वारा राष्ट्रीय राज मार्गों के चल रहे कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता करते हुए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्गों के चल रहे कार्यों में तेजी लाई जाए व सभी कार्य निर्धारित समय सीमा के अंदर पूरे किए जाएं.


वहीं उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि उत्तर प्रदेश में ग्रामीण मार्गों के साथ-साथ राष्ट्रीय राजमार्गों का जाल बिछाया जा रहा है और कई राजमार्गों, बडे़ पुलों, रिंग रोड पर कार्य चल रहा है. कई मार्गों के निर्माण हेतु प्रक्रिया तेजी से चल रही है. केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि उत्तर प्रदेश में आवागमन की बेहतर से बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है.

समय से पूरे किए जाएं काम
बैठक में राम वन गमन मार्ग, 84 कोसी परिक्रमा मार्ग, जौनपुर-मिर्जापुर रोड, प्रयागराज रिंग रोड, वाराणसी-अयोध्या रोड, मेरठ रिंग रोड, एनएच 227-ए, कानपुर रिंग रोड, लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेस वे, फाफामऊ 6 लेन पुल, जगदीशपुर-अयोध्या रिंग रोड आदि के बारे में विस्तार से बिंदुवार चर्चा की गई. सभी कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूर्ण कराने का निर्णय लिया गया.

इस बैठक में राज्यमंत्री सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार जनरल वीके सिंह, प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग नितिन रमेश गोकर्ण के अलावा एनएच व एनएचएआई के अधिकारी प्रमुख रूप से मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details