लखनऊ: आगरा में हुए हादसे की गूंज अब संसद तक जा पहुंची है. राज्यसभा में इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाया गया. परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने इसका जवाब देते हुए कहा कि यह हाईवे यूपी सरकार ने बनाया है और केंद्र सरकार का इससे कोई मतलब नहीं है.
सदन में उठा आगरा बस हादसे का मुद्दा, केंद्रीय मंत्री ने कहा- यूपी में 30 प्रतिशत लाइसेंस फर्जी - राज्यसभा में उठा आगरा बस हादसा मुद्दा
आगरा बस हादसे का मुद्दा राज्यसभा में उठाया गया. इस पर जवाब देते हुए परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि यूपी में 30 प्रतिशत फर्जी लाइसेंस है.
परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (फाइल फोटो).
उन्होंने कहा कि हादसे की जानकारी ली गई है और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे की जांच के लिए कमेटी भी गठित कर दी है. यही नहीं केंद्रीय परिवहन मंत्री ने परिवहन विभाग पर सवाल उठाते हुए कहा कि सड़क हादसे में उत्तर प्रदेश नंबर वन है और यहां 30 प्रतिशत फर्जी लाइसेंस है.