लखनऊ:शहर में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने करीब 8000 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इस मौके पर नितिन गडकरी ने घोषणा की कि यूपी में आने वाले वक्त में सात नए एक्सप्रेसवे बनेंगे जो कि देश के अन्य राज्यों से उत्तर प्रदेश के शहरों को सीधा जोड़ देंगे. इसके अलावा 20 नए बाईपास रोड और राजधानी लखनऊ के लिए कई बड़े फ्लाईओवर केंद्र सरकार के सहयोग से बनाने की घोषणा भी की.
गडकरी बोले कि मैं शुरुआत में कानपुर जाना चाहता था मगर विजिबिलिटी ठीक न होने की वजह से विमान नहीं उतर सका. कानपुर में अनेक योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया गया है.
आने वाले समय में आधे घंटे के भीतर आप लखनऊ से कानपुर आ-जा सकेंगे. लखनऊ के आउटर रिंग रोड का काम बहुत तेजी से किया जा रहा है. गडकरी ने कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जो कहेंगे वो आदेश है क्योंकि वो हमारे नेता हैं.
लखनऊ के लिए नई घोषणा करते हुए गडकरी ने कहा कि मटियारी फ्लाईओवर को शहीद पथ से जोड़ा जाएगा. लखनऊ हरदोई रोड नेशनल हाइवे पर ठाकुरगंज से दुबग्गा पर फ्लाईओवर बनेगा. यहां के लिए भूमि अधिग्रहण का धन एनएचएआई देगा. रायबरेली रोड पर शनि मंदिर पर फ्लाईओवर बनेगा. एसजीपीजीआई चौराहे पर फ्लाईओवर के लिए अध्ययन होगा. समता मूलक चौराहे पर क्लोवर लीफ पुल बनेगा.
यूपी में सात एक्सप्रेस वे बनाए जाएंगे. गोरखपुर से सिलीगुड़ी तक 519 किमी के एक्सप्रेस वे के लिए 32 हजार करोड़ खर्च किए जाएंगे. इसका काम छह महीने के भीतर शुरू होगा. इसकी डीपीआर बनेगी. इसको हमने भारतमाला फेस टू में शामिल किया है.
वाराणसी-कोलकता ग्रीनफील्ड 686 किमी. का होगा. यह पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से जुड़ेगा. आठ हजार करोड़ की लागत सेचंबल एक्सप्रेस वे इटावा से कोटा तक बनेगा. दिल्ली से देहरादून तक एक्सप्रेस वे, लखनऊ से कानपुर एक्सप्रेस वे, दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे को गंगा एक्सप्रेस वे से जोड़ा जाएगा. उत्तर प्रदेश में 22 नए बाईपास रोड भी बनाए जाएंगे.
उन्होंने कहा कि गन्ने के फ्लेक्स से एथेनॉल बनेगा. यह किसानों का फ्यूल है. हमने आर्डर कर दिया है. सुजुकी जैसी बड़ी कंपनियां एथेनॉल बेस इंजन बनाएंगीं. ग्रीन हाइड्रोजन ईंधन बनेगा. जापान से कार मंगाई है. अगले पांच साल में पांच लाख करोड़ देंगे. यूपी का रोड इंफ्रास्ट्रक्चर अमेरिका से भी बड़ा होगा.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पिछले साढ़े सात वर्षों में मैंने जो कुछ भी कहा या फिर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जो कहा उसको नितिन गडकरी ने खाली नहीं जाने दिया.