उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

नितिन गडकरी और राजनाथ सिंह आज करेंगे करोड़ों की परियोजनाओं का शिलान्यास

By

Published : Jan 4, 2022, 12:09 PM IST

Updated : Jan 5, 2022, 6:22 AM IST

लखनऊ में केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 5 जनवरी को लखनऊ कानपुर एक्सप्रेस-वे और मुंशी पुलिया पर फ्लाईओवर के अलावा सैकड़ों करोड़ की अन्य परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. यह आयोजन दोपहर 1:00 बजे अमौसी एयरपोर्ट के नजदीक किया जाएगा.

नितिन गडकरी और राजनाथ सिंह कल करेंगे करोड़ों की परियोजनाओं का शिलान्यास
नितिन गडकरी और राजनाथ सिंह कल करेंगे करोड़ों की परियोजनाओं का शिलान्यास

लखनऊ: लखनऊ कानपुर एक्सप्रेस-वे और मुंशी पुलिया पर फ्लाईओवर के अलावा सैकड़ों करोड़ की अन्य परियोजनाओं का शिलान्यास केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 5 जनवरी को करेंगे. लखनऊ कानपुर एक्सप्रेस-वे आगे गाजियाबाद तक जुड़ेगा. इसके पहले चरण का निर्माण फिलहाल शुरू किया जाएगा. यह आयोजन दोपहर 1:00 बजे अमौसी एयरपोर्ट के नजदीक किया जाएगा.

लखनऊ से कानपुर की ओर जाने वाली एक्सप्रेस वे के लिए केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्रालय ने करीब 2000 करोड़ रुपये की धनराशि तीन दिन पहले स्वीकृत की थी. इस बात की जानकारी केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार की रात एक ट्वीट करके दी थी. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा था कि लखनऊ कानपुर एक्सप्रेस-वे के लिए धनराशि स्वीकृत की गई है. धनराशि स्वीकृत होने के बाद अब तय हो गया है कि आचार संहिता से पहले इस एक्सप्रेस-वे का निर्माण शुरू हो जाएगा. नितिन गडकरी पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि लखनऊ कानपुर एक्सप्रेसवे आगे बढ़ाकर गाजियाबाद से मिलाया जाएगा.

कानपुर-लखनऊ एक्सप्रेस-वे का निर्माण बुधवार से शुरू हो जाएगा. लखनऊ की सीमा से लेकर ट्रांस गंगा सिटी कानपुर की सीमा तक का सफर केवल 50 मिनट में पूरा होगा, जिससे लखनऊ-कानपुर का सफर काफी आसान हो जाएगा.

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के प्रतिनिधि सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी दिवाकर त्रिपाठी ने बताया कि यह एक्सप्रेस-वे सिक्स लेन एलिवेटेड होगा, जो उन्नाव की सीमा पर पिपरसंड गांव से शुरू होगा और कानपुर की सीमा पर ट्रांस गंगा सिटी में समाप्त होगा. इस एलिवेटेड एक्सप्रेस-वे के जरिए 45 से 50 मिनट में ही कानपुर शहर पहुंचने का रास्ता खुल जाएगा, जिससे कि लखनऊ कानपुर रोड का सफर बहुत आसान हो जाएगा. यह एक्सप्रेस वे 2024 की शुरुआत में पूरा हो जाने की उम्मीद की जा रही है.

नितिन गडकरी ने ट्वीट करके जानकारी दी कि इस एक्सप्रेस-वे के निर्माण के लिए लगभग 2000 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया जा चुका है. उन्होंने इस ट्वीट में केंद्रीय रक्षा मंत्री और लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश को टैग भी किया था.

इसे भी पढ़ें-आगरा में कूड़े से बिजली बनाने का प्लांट, सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे आज शिलान्यास

नितिन गडकरी पिछले सप्ताह इस बात की घोषणा कर चुके हैं कि लखनऊ कानपुर एक्सप्रेस-वे को आगे गाजियाबाद से जोड़ा जाएगा. जिससे लखनऊ से दिल्ली के बीच आगरा एक्सप्रेस वे के अतिरिक्त एक और एक्सप्रेस वे का रास्ता खुल जाएगा. गाजियाबाद तक यह एक्सप्रेस वे जुड़ेगा और उसके आगे दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे से भी लखनऊ कानपुर एक्सप्रेस वे कनेक्ट हो जाएगा.

इसके अलावा करीब 2 किलोमीटर लंबा मुंशीपुलिया फ्लाईओवर भी बनेगा. इसका शिलान्यास भी बुधवार को ही किया जाएगा. यह करीब 2 किलोमीटर लंबा फ्लाईओवर होगा. जिससे मुंशीपुलिया चौराहे का जाम समाप्त हो जाएगा, डेढ़ साल के भीतर मुंशी पुलिया पर फ्लाईओवर का काम पूरा हो जाएगा. शिलान्यास के मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, राज्य सभा सांसद संजय सेठ, सुधांशु त्रिवेदी मौजूद रहेंगे.

Last Updated : Jan 5, 2022, 6:22 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details