लखनऊ: लखनऊ कानपुर एक्सप्रेस-वे और मुंशी पुलिया पर फ्लाईओवर के अलावा सैकड़ों करोड़ की अन्य परियोजनाओं का शिलान्यास केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 5 जनवरी को करेंगे. लखनऊ कानपुर एक्सप्रेस-वे आगे गाजियाबाद तक जुड़ेगा. इसके पहले चरण का निर्माण फिलहाल शुरू किया जाएगा. यह आयोजन दोपहर 1:00 बजे अमौसी एयरपोर्ट के नजदीक किया जाएगा.
लखनऊ से कानपुर की ओर जाने वाली एक्सप्रेस वे के लिए केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्रालय ने करीब 2000 करोड़ रुपये की धनराशि तीन दिन पहले स्वीकृत की थी. इस बात की जानकारी केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार की रात एक ट्वीट करके दी थी. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा था कि लखनऊ कानपुर एक्सप्रेस-वे के लिए धनराशि स्वीकृत की गई है. धनराशि स्वीकृत होने के बाद अब तय हो गया है कि आचार संहिता से पहले इस एक्सप्रेस-वे का निर्माण शुरू हो जाएगा. नितिन गडकरी पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि लखनऊ कानपुर एक्सप्रेसवे आगे बढ़ाकर गाजियाबाद से मिलाया जाएगा.
कानपुर-लखनऊ एक्सप्रेस-वे का निर्माण बुधवार से शुरू हो जाएगा. लखनऊ की सीमा से लेकर ट्रांस गंगा सिटी कानपुर की सीमा तक का सफर केवल 50 मिनट में पूरा होगा, जिससे लखनऊ-कानपुर का सफर काफी आसान हो जाएगा.
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के प्रतिनिधि सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी दिवाकर त्रिपाठी ने बताया कि यह एक्सप्रेस-वे सिक्स लेन एलिवेटेड होगा, जो उन्नाव की सीमा पर पिपरसंड गांव से शुरू होगा और कानपुर की सीमा पर ट्रांस गंगा सिटी में समाप्त होगा. इस एलिवेटेड एक्सप्रेस-वे के जरिए 45 से 50 मिनट में ही कानपुर शहर पहुंचने का रास्ता खुल जाएगा, जिससे कि लखनऊ कानपुर रोड का सफर बहुत आसान हो जाएगा. यह एक्सप्रेस वे 2024 की शुरुआत में पूरा हो जाने की उम्मीद की जा रही है.