उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

निषाद पार्टी की रैली में नेताओं के सामने शिक्षक भर्ती के अभ्यार्थियों ने किया जमकर हंगामा - निषाद पार्टी संकल्प रैली

शनिवार को लखनऊ में निषाद पार्टी की रैली (Nishad Party rally in Lucknow) हुई. इस दौरान 69000 शिक्षक भर्ती के अभ्यार्थियों ने जमकर हंगामा किया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 13, 2024, 4:44 PM IST

Updated : Jan 13, 2024, 6:20 PM IST

लखनऊ:शनिवार को लखनऊ में निषाद पार्टी की रैली (Nishad Party rally in Lucknow) के दौरान जमकर हंगामा हुआ. यहां 69000 शिक्षक भर्ती के अभ्यार्थी पहुंच गये और उन्होंने जमकर हंगामा किया.

निषाद पार्टी की इस संकल्प रैली में 69 हजार शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा और प्रदर्शन भी किया. काफी संख्या में अभ्यर्थियों ने हंगामा करते हुए मंच के सामने आकर हंगामा करते हुए नारेबाजी की. मंच पर भाषण दे रहे मंत्री आशीष सिंह पटेल , ओमप्रकाश राजभर ने इनकी समस्याओं को दूर करने के लिए लगातार प्रयास करने की बात भी कही, लेकिन रैली की समाप्ति तक भी अभ्यर्थी लगातार नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया.

निषाद पार्टी की तरफ से रमा बाई रैली स्थल में शनिवार को संकल्प रैली (Nishad Party Sankalp Rally) का आयोजन किया गया. इस विशाल रैली स्थल में निषाद पार्टी ने दो लाख लोगों की भीड़ लाकर लोकसभा चुनाव से पहले अपनी ताकत दिखाने का एलान किया था, लेकिन मंत्री संजय निषाद इस मैदान को भरने में फेल हो गए, दावा तो पूरा मैदान भरने का था लेकिन मंच के सामने के दो ब्लॉक भी निषाद पार्टी भरने में फेल रही. मंच के सामने के ब्लाक और अन्य पूरे मैदान में खाली कुर्सियां पड़ी थीं. कई स्थानों पर तो रखी हुई कुर्सी जब भर नहीं पाईं तो उन्हें हटाकर बाहर कर दिया गया. कुल मिलाकर चुनाव से पहले मंत्री संजय निषाद भाजपा पर दबाव बनाने में फेल साबित हो गए.

इस संकल्प रैली में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद सिंह चौधरी, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, सुहेलदेव देव समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर, मंत्री आशीष पटेल सहित कई प्रमूख नेता उपस्थित रहे. रैली में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि भगवान राम के वनवासी जीवन के समय निषाद राज ने मदद की थी. हम भाजपा सरकार निषाद समाज की समस्याओं को दूर करने का काम करेंगे. निषाद समाज ने भाजपा को मजबूती प्रदान की है और मोदी को प्रधानमंत्री बनाने में सहयोग की थी. निषाद राज की प्रतिमा लगाने का काम भी सीएम योगी ने किया है.

उन्होंने कहा कि हम निषाद समाज की समस्याओं को दूर करने का प्रयास करेगें. प्रधानमंत्री मोदी ने कभी निषाद समाज की उपेक्षा नहीं की और और आगे भी समाज की समस्याओं को दूर करने का काम हम सब मिलकर करने का काम करेंगे. संकल्प रैली में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि निषाद पार्टी एक विचारधारा है. समाज के पिछड़ी जातियों को हक दिलाने वाली पार्टी है. समाजवादी पार्टी को बूथ पर हराने का काम निषाद समाज के लोग करते हैं. सपा-बसपा के लोग जो गुंडई का काम करते हैं, उनसे मोर्चा लेने का काम समाज के लोग करते हैं. नरेंद्र मोदी जी को फिर से पीएम बनाना है.

इस प्रोग्राम में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि विपक्षी दलों का हाजमा खराब हो चुका है. भाजपा फिर से केंद्र में सरकार बनाएगी. मोदी फिर प्रधानमंत्री बनेंगे. भाजपा ने सबका साथ सबका विकास की नीति के साथ काम करती है. 2024 में 80सीट जीतने का काम करना है. मैं निषाद समाज से भी सहयोग करने के लिए अपील करता हूं. मैं भी किसान का बेटा हूं. गरीबी में जिया हूं. पीएम मोदी ने भी गरीबी देखी है. वह आपका दुख दर्द दूर करने के लिए 18 घंटे काम करते हैं. आज प्रदेश में रामलहर है. मोदी लहर भी है. 22 जनवरी के दिन स्वच्छता अभियान चलाना है. विपक्षी दलों की जमानत जब्त होगी. भ्रष्टाचारी दलों के गठबंधन को हराने का काम करना है.

संकल्प रैली में निषाद पार्टी के अध्यक्ष व मंत्री संजय निषाद ने कहा कि मैंने समाज के लोगों से पूछा था कि पऊवा चाहिए या पावर, तो समाज के लोगों ने पावर की बात कही थी, आज हम सरकार में हैं. समाज को आगे ले जाने का काम कर रहे हैं. भाजपा साथ मिलकर फिर लोकसभा चुनाव लडना है और केंद्र में नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाना है. सपा बीएसपी और कांग्रेस पार्टी को हराने का काम करेंगे. मंत्री संजय निशाद ने कहा कि मैं आपकी सोच बदलने आया हूं. आपका सम्मान सुरक्षा और समृद्धि दिलाने के लिए आज मैं यहां रमा बाई मैदान में संकल्प रैली कर रहा हूं. इस मैदान से सोच बदलती है.

उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने आपके समाज का सम्मान छीना था. आज भाजपा सरकार ने आपके समाज को सम्मान और सुरक्षा दिलाने का काम किया है. केंद्र से सुरक्षा और सम्मान लेना चाहते हों. तो सपा बीएसपी की रैली जाना है, सपा बसपा का वोट नहीं देना है. उनसे पैसा और पाउवा लेना है क्या. समाज के लोगों से आह्वान करते हैं कि भाजपा ने समाज का सम्मान बढ़ाया है. निषाद समाज के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खूब काम किया है. कहा कि अयोध्या में मोदी निषाद के घर जाकर उसके घर जाकर चाय पीकर हमको और समाज को धन्य कर दिया है. हमें भी मोदी जी की चिंता करनी है. हम सबको मिलकर नरेंद्र मोदी जी को फिर से प्रधानमंत्री बनाना है और हमको हिस्सेदारी लेनी है.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमारे समाज को पिछड़ी जाति में रखकर हमारे साथ धोखा करने का काम किया था. हमको कांग्रेस को सबक सिखाने का काम करना है. मोदी सरकार ने हमारे समाज को पिछले छह साल में करीब 37 हजार करोड़ रुपए की योजनाएं दी हैं. हमारे समाज को संकल्प लेना है कि मोदी को फिर से 2024 में प्रधानमंत्री बनाना है. सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि आज जो शिक्षक भर्ती के पिछड़े नौजवान हैं और प्रदर्शन कर रहे हैं. आपकी समस्याओं को लेकर हम सब चाहते हैं सोच रहे हैं. हम आपकी समस्याओं को दूर करने के लिए प्रयासरत हैं. सिर्फ चिल्लाने से कुछ नहीं होने वाला है.

संजय निषाद ने कहा कि पिछड़ी जातियों के वोट बैंक ने सपा बसपा जैसे दलों ने सिर्फ वोट बैंक ही समझा है. मैंने सीएम योगी से मिलकर तीन बार 69000 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों की समस्या को दूर करने को लेकर बात की है. सिर्फ अपने वोट बैंक के आधार पर फैसला करना होगा. जिन दलों ने वोट बैंक हमें समझा है उन्हें सबक सिखाना है.

ये भी पढ़ें- रामलला की प्राण प्रतिष्ठा: प्रसाद में मिलेंगे देसी घी में बने मोतीचूर के लड्डू, रामरज और राम मंदिर की फोटो

Last Updated : Jan 13, 2024, 6:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details