उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: कोर्ट निर्माण के बजट में बड़ी हेराफेरी, 5 पर कार्रवाई - कोर्ट निर्माण का बजट मेडिकल कॉलेज में खर्च

यूपी के लखनऊ स्थित उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम ने बहराइच में कोर्ट बनाने के लिए आवंटित रुपये को मेडिकल कॉलेज में खर्च कर दिया. मामले में दोषी पाते हुए पांच लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है.

etv bharat
उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम.

By

Published : Dec 4, 2019, 9:40 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम केंद्र में भ्रष्टाचार का नया खेल उजागर हुआ है. अभियंताओं ने मिलीभगत करके कोर्ट बनाए जाने के लिए दिए गए बजट को मेडिकल कॉलेज के बजट में खर्च कर दिया. इस बड़ी अनियमितता को लेकर विभाग के अधिकारियों ने जब कार्रवाई के लिए पत्र लिखा, तब जाकर कुछ लोगों के खिलाफ कार्रवाई हुई.

कोर्ट निर्माण का बजट मेडिकल कॉलेज में खर्च.


कोर्ट के बजट को मेडिकल कॉलेज में किया खर्च

  • न्याय विभाग ने बहराइच में कोर्ट बनाने के लिए बजट का आवंटन राजकीय निर्माण निगम को किया.
  • इस बजट के रुपये को इंजीनियरों ने मेडिकल कॉलेज में खर्च कर दिया.
  • इस मामले में कई लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई.

इसे भी पढ़ें:- सहारनपुर: मुआवजा न मिलने पर ग्रामीणों ने ट्यूबवेल का काम रुकवाया

विभागीय अधिकारियों के निर्देश पर जांच की गई. जांच में पता चला कि कर्मचारियों और अभियंताओं ने वित्तीय नियमों की अनदेखी करते हुए 1459.30 लाख रुपये के भुगतान किए हैं. पांच लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई, जिसमें गिरीश चंद्र चतुर्वेदी परियोजना प्रबंधक, वीके सिंह इकाई प्रभारी, एचपी भट्ट स्थानिक अभियंता, प्रदीप अग्रवाल लेखाकार और रामाधार सिंह यादव उप अभियंता शामिल हैं.


वित्तीय अनियमितता की जानकारी प्रकाश में आते ही ऑडिट कराई गई. दोषी पाए गए लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है.
-यूके गहलोत, एमडी, राजकीय निर्माण निगम

ABOUT THE AUTHOR

...view details