उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सरकार के चार साल पूरे होने पर गायक निरहुआ ने गाया गाना - लखनऊ हिंदी खबरें

लखनऊ में योगी सरकार के 4 साल पूरे होने पर आजमगढ़ के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी दिनेश लाल निरहुआ ने एक गाना बनाया है. इसमें उन्होंने सरकार के कामों का वर्णन किया है.

सरकार के लिए गाना
सरकार के लिए गाना

By

Published : Mar 20, 2021, 3:31 AM IST

लखनऊ:उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के 4 वर्ष पूरे हो गए हैं. इस मौके पर आजमगढ़ के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी दिनेश लाल निरहुआ ने एक गाना गाया है. इसमें उन्होंने सरकार के 4 साल के काम के बारे में बताया है. सरकार के 4 साल के कामकाज को एक गाने के रूप में गाकर उन्होंने जनता की खूब वाहवाही लूटी. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनके गाने का ताली बजाकर स्वागत किया. इस कार्यक्रम के माध्यम से एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. कलाकारों ने भगवान श्रीराम के भजन प्रस्तुत किए. इनको सभा में मौजूद लोगों ने ताली बजाकर खूब सराहा.

गाने ने जीता सबका दिल

यह भी पढ़ें:सीएम योगी ने राज्यपाल से की मुलाकात, राम मंदिर मॉडल किया भेंट

योगी सरकार के चार साल में आया रामराज

उत्तर प्रदेश सरकार के 19 मार्च को 4 वर्ष पूरे हुए हैं. आजमगढ़ के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी एवं भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने सरकार के चार साल पूरे होने पर एक गाने की रचना की. इसे आज उन्होंने गाकर सुनाया. गाने में उन्होंने सरकार के इस कार्यकाल को राम राज्य कहा है. उन्होंने गाने के माध्यम से सरकार विकास कार्य को प्रस्तुत किया. अपराधियों को प्रदेश से छोड़ कर भाग जाने का वर्णन किया. इसका जनता ने तालियां बजाकर स्वागत किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details