लखनऊ:कहते हैं जहां चाह होती है वहां राह होती है. अगर मन में ठान लिया जाए तो कुछ भी असंभव नहीं. ये पंक्ति भातखंडे डीम्ड यूनिवर्सिटी के कथक डांसर के टॉपर शिवम शुक्ला पर एकदम सटीक बैठती है. दरअसल भातखंडे संगीत विश्वविद्यालय का नौवां दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया था, जिसमें छात्र-छात्राओं सहित विश्वविद्यालय के शिक्षकगण उपस्थित हुए थे. इसी मौके पर शिवम शुक्ला को भी मेडल देकर नवाजा गया.
पेशे से इंजीनयर लेकिन इंजीनियरिंग में मन नहीं लगा
पेशे से इंजीनयर शिवम शुक्ला ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बताया कि उसका इस फील्ड में मन नहीं लगा. बचपन से ही नृत्य में रुचि थी. घरवालों के कहने पर पहले आईटीआई फिर उसके बाद पॉलीटेक्निक किया, उसके बाद कुछ दिनों तक नौकरी भी की, लेकिन वहां मन नहीं लगा और सबकुछ छोड़कर भातखंडे यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया.
बड़े भाई ने दिखाई राह
एमपीए कथक नृत्य विभाग में टॉप करने वाले शिवम शुक्ल ने बताया कि घरवालों के विरोध के बीच उनके बड़े भाई पंकज प्रसून ने उसकी राह आसान की. उनके कहने पर ही भातखंडे में एडमिशन लिया और प्रयास सार्थक किया.