लखनऊ: भारतीय खेल प्राधिकरण के लखनऊ क्षेत्रीय केंद्र में एक बार फिर महिला पहलवानों की आमद शुरू हो गई है. यह महिला पहलवान यहां टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने के लिए तैयारियों को धार देंगी. इस कैंप में देश की दिग्गज नौ पहलवान हिस्सा ले रही हैं, जो यहां एशियन क्वालीफायर के साथ वर्ल्ड क्वॉलीफिकेशन टूर्नामेंट में खेलने के अवसर तलाशेंगी.
लंबे ब्रेक के बाद अब स्पीड पकड़ रहा महिला पहलवानों का अभ्यास - lucknow news
साई सेंटर लखनऊ के कैंप में देश की दिग्गज नौ पहलवान हिस्सा ले रही हैं, जो यहां एशियन क्वालीफायर के साथ वर्ल्ड क्वॉलीफिकेशन टूर्नामेंट में खेलने के अवसर तलाशेंगी. महिला पहलवानों में विनेश फोगाट ही ओलंपिक में क्वॉलीफाई कर सकी हैं.
ओलंपिक और एशियन चैंपियनशिप की तैयारियों को दे रहीं धार
महिला पहलवानों में विनेश फोगाट ही ओलंपिक में क्वॉलीफाई कर सकी हैं. ऐसे में बाकी पहलवान इसलिए पसीना बहा रही हैं, ताकि यहां से टोक्यो ओलंपिक की राह खुल सके. वैसे इस कैंप पर कोरोना महामारी के चलते लंबा ब्रेक लग गया था और दिवाली से पहले कैंप में छुट्टी दी गई थी. उसके बाद अब जाकर पहलवान कैंप में लौटी हैं. हालांकि ये कैंप 29 दिसंबर से दोबारा शुरू होना था, लेकिन अब तक इसमें नौ ही पहलवानों की जुटान हो सकी है.
साई सेंटर में दिग्गज पहलवान पूजा ढांढा, दिव्या काकरान, राधिका, सीमा पुनिया, ललिता, सरिता, प्रोमिला, निर्मल और मनप्रीत ने कड़ा अभ्यास करने के साथ अपनी कमियों को सुधारने पर भी ध्यान केंद्रित किया. फिलहाल, कैंप में कोच कुलदीप सिंह, साहिल कुलविन्दर, जगरोशी के साथ फिजियो धीरेन्द्र और सत्य प्रकाश भी जुटे हैं. साई लखनऊ के कार्यकारी निदेशक संजय सारस्वत के मुताबिक इस कैंप में देश की दिग्गज पहलवान पसीना बहा रही हैं. इस कैंप के जरिए ओलंपिक से पहले फरवरी में एशियन क्वालीफायर खेलने के अवसर मिलेंगे.