उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एकेटीयू के रोजगार मेले में 9 हजार छात्रों को मिलेगी नौकरी - डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय

एकेटीयू प्रदेश के 750 से अधिक प्रबंधन व तकनीकी संस्थानों के छात्रों के लिए विभिन्न कंपनियों में 40 पदों पर नौकरी के लिए साक्षात्कार आयोजित कराएगा. कंपनी की तरफ से आयोजित परीक्षा व इंटरव्यू पास करने वाले छात्रों को बेहतरीन पैकेज पर नौकरी मिलेगी.

etv bharat
आयोजित परीक्षा व इंटरव्यू.

By

Published : Dec 10, 2020, 7:03 PM IST

लखनऊ: एकेटीयू के 750 से अधिक प्रबंधन व तकनीकी संस्थानों के छात्र-छात्राओं के लिए खुशखबरी है. मिशन रोजगार के तहत एकेटीयू ने नए शैक्षिक सत्र में इन छात्रों को नौकरी दिलाने का बड़ा लक्ष्य निर्धारित किया है. एकेटीयू विभिन्न कंपनियों में 40 पदों पर नौकरी के लिए छात्रों के साक्षात्कार का आयोजन कराएगा.

एकेटीयू के कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक ने बताया कि दिसंबर में एकेटीयू की ओर से ऑनलाइन रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा. इसमें कई बड़ी कंपनियां आएगी जो छात्रों को नौकरियां देंगी. उन्होंने बताया कि दिसंबर में 7 बड़ी कंपनियां छात्रों के इंटरव्यू के लिए आएंगी, जो करीब 9 हजार पदों के लिए छात्रों का साक्षात्कार लेंगी. कंपनी की ओर से आयोजित परीक्षा व इंटरव्यू पास करने वाले छात्रों को बेहतरीन पैकेज पर नौकरी मिलेगी.

एकेटीयू के प्रवक्ता आशीष मिश्रा ने बताया कि दिसंबर में कई कंपनियां ऑनलाइन माध्यम से छात्रों का इंटरव्यू आयोजित करेंगी. नए सत्र में करीब 40 हजार छात्रों को नौकरी दिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

यह कंपनियां होंगी शामिल

सॉफ्टवेयर कंपनी जेंटसाइट, एनटीटी डाटा, कैडिला, अमेजन, इंफोसिस और जेडएस एसोसिएट आदि कंपनियां नौकरी देने के लिए उपलब्ध होंगी, जो अपने यहां करीब 9 हजार पदों के लिए इंटरव्यू आयोजित करेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details