लखनऊ: जिले में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इसी कड़ी में शनिवार को लखनऊ में कोरोना वायरस से संक्रमित 9 नए मरीज आए हैं. सभी 9 नए मरीजों में केजीएमयू की माइक्रोबायोलॉजी विभाग की ओर से पॉजिटिव होने की पुष्टि की गई है.
लखनऊ: कोरोना वायरस के 9 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 285
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना वायरस के 9 नए मरीज सामने आए हैं. इनमें से सात प्रवासी मजदूर हैं. बता दें कि लखनऊ में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या अब 285 हो गई है.
लखनऊ में सामने आए कोरोना वायरस मरीजों में से 7 महाराष्ट्र से आए हुए प्रवासी हैं और 2 सदर से हैं. इन सभी के सैंपल बीते दिनों स्वास्थ्य विभाग ने संदिग्ध मानते हुए लिए थे, जिनमें अब कोरोना की पुष्टि हुई है. वहीं 60 वर्ष या 60 वर्ष से ऊपर की आयु वाले सभी कोरोना वायरस के मरीजों को केजीएमयू में भेजा गया है. बाकी अन्य मरीजों को राजधानी लखनऊ के लोक बंधु अस्पताल में भेज कर कोरोना वायरस का इलाज चल रहा है.
वहीं अब राजधानी लखनऊ में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 285 हो गई है. अब तक राजधानी लखनऊ में 212 लोगों को कोरोना से रोग मुक्त भी किया जा चुका है. अब तक कोरोना वायरस से एक की मौत भी हो चुकी है. लखनऊ में कुल कोरोना वायरस के सक्रिय मरीजों की संख्या 72 है.