लखनऊः उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से नौ लोगों की मृत्यु हुई है. वहीं कोरोना वायरस के 307 नए मामले सामने आए हैं तथा 569 मरीज बीते 24 घंटे में संक्रमण से ठीक हुए हैं. वर्तमान में उत्तर प्रदेश में 6,537 कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामले हैं. उत्तर प्रदेश में अब तक 8,632 लोगों की कोरोना वायरस से मृत्यु हुई है वहीं अब तक 5,84,039 लोगों कोरोना वायरस से ठीक हुए हैं.
यूपी में कोरोना से नौ की मौत, 307 मिले नए संक्रमित - यूपी में कोरोना का पहला चरण
उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से नौ लोगों की मृत्यु हुई है. वहीं कोरोना वायरस के 307 नए मामले सामने आए हैं तथा 569 मरीज बीते 24 घंटे में संक्रमण से ठीक हुए हैं. वर्तमान में उत्तर प्रदेश में 6,537 कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामले हैं.
लखनऊ में कोरोना की स्थिति
राजधानी लखनऊ में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत हुई है. 45 संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं. वहीं 128 लोग कोरोना वायरस से ठीक भी हुए हैं. वर्तमान में लखनऊ में 1406 कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामले हैं. राजधानी में अब तक 1169 लोगों की मौत हो गई है.
पांच फरवरी को पूरा होगा वैक्सीनेशन का पहला चरण
उत्तर प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा है. वैक्सीनेशन के प्रथम चरण के तहत स्वास्थ्य कर्मचारियों को वैक्सीन का टीका लगाना है. पहले चरण में 9,00,000 स्वास्थ्य कर्मचारियों को वैक्सीन लगाई जानी है. अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद के अनुसार प्रथम चरण का वैक्सीनेशन पांच फरवरी तक पूरा कर लिया जाएगा. आगामी 28 व 29 जनवरी को वैक्सीनेशन का कार्य किया जाएगा. साथ ही चार व पांच फरवरी को भी वैक्सीनेशन का कार्य किया जाएगा. जिसके बाद द्वितीय चरण के वैक्सीनेशन का कार्य शुरू किया जाएगा. जिसमें फ्रंटलाइन वर्कर जैसे कि राजस्व, विभाग नगर निगम, सुरक्षाकर्मी को वैक्सीन का टीका लगाया जाएगा.