लखनऊ: पीजीआई में भी अब बीते दिनों कोरोना वायरस के सैंपल लेने की प्रक्रिया शुरू हो गई थी. इसके बाद से ही रोजाना 100 से अधिक सैंपल पीजीआई में आ रहे हैं. शनिवार को इसी कड़ी में राजधानी लखनऊ के पीजीआई में करीब 451 सैंपल आए हैं, जिसमें 9 के सैंपल पॉजिटिव आए हैं. यह सभी केस अलग-अलग जिलों से आए हैं.
कोरोना पॉजिटिव पाए गए सभी बीते दिनों अपने-अपने जिलों मे क्वारेंटाइन करके रखे गए थे, जिसके बाद इन सभी में कोरोना वायरस के लक्षण दिखने के बाद एसजीपीजीआई में सभी के सैंपल भेजे गए थे. इसके बाद शनिवार को पीजीआई के माइक्रोबायोलॉजी विभाग द्वारा इन सभी लोगों में कोरोना वायरस के 9 लोगों की पॉजिटिव और अन्य निगेटिव की पुष्टि की गई है.
इस प्रकार अब उत्तर प्रदेश में लगातार कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है, लेकिन 442 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग को थोड़ी राहत मिली है. कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से चार संभल, एक सुल्तानपुर, तीन मुरादाबाद और एक रामपुर से हैं. कोरोना वायरस से बचाव के लिए तमाम तरह की व्यवस्थाएं स्वास्थ विभाग की ओर से की जा रही हैं, लेकिन लगातार बढ़ रही कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या एक चिंता का विषय भी बन रही है.
इन सभी मरीजों के सामने आने के बाद उत्तर प्रदेश में अब कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या 1793 हो गई है. प्रदेश भर में क्वारेंटाइन किए गए मरीजों की संख्या 11,715 है. इसके साथ 1601 मरीजों को आइसोलेशन पर प्रदेश भर में भर्ती किया गया है. वहीं 261 मरीज अब तक कोरोना वायरस के सही भी किए जा चुके हैं. इसके साथ-साथ उत्तर प्रदेश में कोरोना से 27 लोगों की मौत हो चुकी है.
इसे भी पढ़ें-कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 1793, अब तक 27 की मौत