लखनऊ :पूर्वांचल एक्सप्रेस वे (Purvanchal Expressway) पर रविवार देर रात डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Deputy CM Keshav Prasad Maurya) के काफिले के वाहन से नील गाय टकरा गई. हादसे में वाहन काफी क्षतिग्रस्त हो गया. सूचना पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहन को कंट्रोल रूम को सूचना देकर हाईवे से हटवाया. हादसे में चालक सहित सभी लोग बाल बाल बच गए हैं.
बनारस से लखनऊ आ रहे डिप्टी सीएम के काफिले से टकराई नील गाय, बाल बाल बचे सभी सवार - पूर्वांचल एक्सप्रेस वे
पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर रविवार देर रात डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के काफिले के वाहन से नील गाय टकरा गई. हादसे में वाहन क्षतिग्रस्त हो गया. सूचना पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहन को कंट्रोल रूम को सूचना देकर हाईवे से हटवाया. हादसे में चालक सहित सभी लोग बाल बाल बच गए हैं.
![बनारस से लखनऊ आ रहे डिप्टी सीएम के काफिले से टकराई नील गाय, बाल बाल बचे सभी सवार c](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-17051314-273-17051314-1669615826205.jpg)
दीपक कुमार पांडेय इंस्पेक्टर गोसाईगंज ने बताया कि डिप्टी सीएम (Deputy CM Keshav Prasad Maurya) का काफिला देर रात बनारस से लखनऊ वापस आ रहा था. काफिले के साथ Deputy CM Keshav Prasad Maurya मौजूद नहीं थे. पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर चांद सराय के 2.6 km प्वाइंट पर काफिले के बीच एक नील गाय सामने आ गई. जिससे वाहन संख्या (Up32BG9678) क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं एयरबैग खुलने से चालक समेत वाहन में मौजूद सभी लोग बाल-बाल बच गए. किसी को कोई चोट नहीं आई है.
यह भी पढ़ें : विद्युत परिषद अभियंता संघ ने दी 29 से कार्यबहिष्कार और हड़ताल की चेतावनी