उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस ने सोशल मीडिया के सहारे लापता मासूम को मां से मिलाया - सोशल मीडिया

लखनऊ के निगोहां थाने की पुलिस ने एक लापता मासूम को सोशल मीडिया के माध्यम से चंद घण्टों में ही उसके मां तक पहुंचा दिया. अपने बच्चे से मिलने के बाद मां ने पुलिस को धन्यवाद दिया.

etv bharat
पुलिस की सूझबूझ से चंद घण्टों में मां से मिला लापता बच्चा.

By

Published : Nov 8, 2020, 10:40 AM IST

लखनऊ : राजधानी के निगोहां कस्बे में एक मासूम बच्चा रोता बिलखता मिला था. इसके बाद गस्त कर रहे सिपाही बच्चे को थाने लेकर आये. यहां निगोहां थाना इंस्पेक्टर ने सोशल मीडिया पर बच्चे से सम्बंधित मैसेज चलाया. इससे सूचना मासूम बच्चे की मां तक पहुंची और वह थाने पहुंची. जिसके बाद पुलिस ने बच्चे को मां के सुपुर्द कर दिया.

दरअसल, शनिवार की दोपहर निगोहां बाजार में एक तीन वर्षीय मासूम को अकेले और रोता देख गस्त कर रहे सिपाही विनोद कुमार और वीरेंद्र कुमार थाने ले आये और मामले की जानकारी निगोहां इंस्पेक्टर शैलेन्द्र सिंह को दी. इसके बाद इंस्पेक्टर ने मासूम को खाना खिलाया और उसका फोटो और सन्देश सोशल मीडिया पर वायरल किया. इसका असर यह हुआ कि मात्र कुछ घंटों बाद ही रायबरेली के करनपुर निवासी मासूम बच्चे की मां गोल्डी थाने पहुंच गयीं. इसके बाद जांच पड़ताल करके बच्चे को मां के सुपुर्द कर दिया गया.

मासूम बच्चे की मां गोल्डी ने बताया कि वह निगोहां बाजार में कुछ जरूरत का सामान लेने आई थीं. उसी समय भीड़ में उसका बच्चा मुकुल कहीं खो गया. अपने बच्चे से मिलने के बाद मां ने इंस्पेक्टर शैलेन्द्र सिंह और सीओ नईम-उल हसन सहित पुलिस टीम को धन्यवाद दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details