उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

यूपी में मानसून की विदाई, रात के तापमान में हुई गिरावट, जानें आज के मौसम का हाल

By

Published : Oct 18, 2022, 9:43 AM IST

उत्तर प्रदेश से मानसून की विदाई हो चुकी है. पहाड़ों से टकराकर चलने वाली पछुआ हवा चल रही है. इस कारण सुबह और शाम के समय ग्रामीण इलाकों में ठंड का अहसास शुरू हो गया है. आने वाले दिनों में मौसम सूखा रहेगा. दिन और रात के तापमान में कमी दर्ज की जाएगी.

Etv Bharat
यूपी में मानसून की विदाई

लखनऊ:उत्तरप्रदेश में मौसम सामान्य है. मानसून की पूरी तरह से वापसी हो चुकी है. दिन और रात के तापमान में हल्की कमी दर्ज की जा रही है. संपूर्ण उत्तर प्रदेश में पश्चिमी हवाएं चल रही हैं. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि पश्चिमी हवा के चलने से मौसम में ठंड का एहसास होता है. पश्चिमी हवाएं पहाड़ों से टकराकर अपने साथ ठंड लेकर आती हैं. राजधानी लखनऊ के ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह और शाम के समय हल्की ओस पड़ रही है. सोमवार को लखीमपुर खीरी जिले में सबसे कम न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. जो कि सामान्य से 4.5 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य है.

प्रमुख शहरों के तापमान

लखनऊ
राजधानी लखनऊ में सोमवार को मौसम सामान्य रहा और हल्की धूप निकली. सुबह और शाम के समय हल्की ठंड रही. अधिकतम तापमान 31.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि सामान्य से 1.5 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम में आद्रता अधिकतम 92% और न्यूनतम 52% रिकार्ड की गई. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार मंगलवार को राजधानी लखनऊ में आसमान साफ रहेगा. अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

कानपुर नगर
कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 18.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि सामान्य से 1.5 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 31.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है।

इसे भी पढ़े-UP Petrol Diesel Price: पेट्रोल डीजल के दाम में राहत, चेक करें आज की कीमत

गोरखपुर
गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है.

वाराणसी
वाराणसी में न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि सामान्य है. वहीं, अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि सामान्य है.

प्रयागराज
प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि सामान्य है.

मेरठ
मेरठ में न्यूनतम तापमान 17.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि सामान्य से 1.6 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है.

आगरा
आगरा में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि सामान्य है. वहीं, अधिकतम तापमान 32.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है.

यह भी पढ़े-यूपी में सब्जियों ने बिगाड़ा रसोई का बजट, जानें आज क्या है भाव

ABOUT THE AUTHOR

...view details