लखनऊ :पिछले 24 घंटों में राज्य के बरेली मंडल में रात्रि के तापमान में कमी दर्ज की गई, जहां बुधवार को न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस (UP Weather Update) रिकार्ड किया गया था, वहीं गुरूवार को 5 डिग्री सेल्सियस गिरकर 16 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. इसी तरह शाहजहांपुर में 24 से गिरकर 18.5 डिग्री सेल्सियस, मेरठ मे न्यूनतम तापमान 17, मुजफ्फरनगर में 19, कानपुर नगर में 18, फैजाबाद में 20 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
पिछले 24 घंटों में अधिकतम तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं हुआ है. राज्य के सभी मंडलों में दिन का तापमान सामान्य से अधिक रहा, वहीं गोरखपुर, बरेली एवं मेरठ मंडलों में जहां दिन का तापमान सामान्य रिकार्ड किया गया. 13 अक्टूबर से हिमालय में एक नया पश्चिम विच्छोभ सक्रिय हो रहा है. जिसका प्रभाव 14 अक्टूबर से भारत के पश्चिमी राज्यों पर पड़ेगा. 16 अक्टूबर को यूपी के पश्चिमी इलाकों व 17 व 18 अक्टूबर को पूरे उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है.
लखनऊ : राजधानी में गुरुवार को आसमान साफ रहा. तेज धूप निकली. अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, वहीं रात के तापमान में बुधवार के मुकाबले 2 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई. न्यूनतम तापमान 21.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, शुक्रवार को राजधानी लखनऊ में आसमान साफ रहेगा, धूप खिलेगी. सुबह के समय हल्की धुंध छाई रहेगी. अधिकतम तापमान 35 व न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
कानपुर नगर : जिले में न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
गोरखपुर :जिले में न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया.