उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में नाइट कर्फ्यू में ढील, अब दस नहीं रात 11 बजे से सुबह छह बजे तक लागू रहेगा कर्फ्यू - सूबे की योगी सरकार

उत्तर प्रदेश में कोरोना के केसों की संख्या में आ रही कमी को देखते हुए राज्य सरकार ने नाइट कर्फ्यू में ढील दी है. अब रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक प्रभावी नाइट कर्फ्यू के समय में एक घंटे की कटौती की गई है. राज्य के अपर मुख्य सचिव गृह विभाग अवनीश कुमार अवस्थी ने जारी आदेश में कहा कि अब रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा.

lucknow latest news  etv bharat up news  यूपी में नाइट कर्फ्यू में ढील  11 बजे से सुबह छह बजे तक  उत्तर प्रदेश में कोरोना  अपर मुख्य सचिव गृह विभाग  अवनीश कुमार अवस्थी  स्कूलों को खोलने के आदेश  कर्फ्यू में दी ढील  सूबे की योगी सरकार  यूपी सरकार
lucknow latest news etv bharat up news यूपी में नाइट कर्फ्यू में ढील 11 बजे से सुबह छह बजे तक उत्तर प्रदेश में कोरोना अपर मुख्य सचिव गृह विभाग अवनीश कुमार अवस्थी स्कूलों को खोलने के आदेश कर्फ्यू में दी ढील सूबे की योगी सरकार यूपी सरकार

By

Published : Feb 13, 2022, 11:57 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना के केसों की संख्या में आ रही कमी को देखते हुए राज्य सरकार ने नाइट कर्फ्यू में ढील दी है. अब रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक प्रभावी नाइट कर्फ्यू के समय में एक घंटे की कटौती की गई है. राज्य के अपर मुख्य सचिव गृह विभाग अवनीश कुमार अवस्थी ने जारी आदेश में कहा कि अब रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा.

इस दौरान विशेष परिस्थितियों को छोड़कर किसी के भी आवागमन पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा. यह आदेश सभी अफसरों को भेज दिए गए हैं. इससे पहले प्रदेश में कक्षा एक से 12वीं तक की सभी स्कूलों को खोलने के भी आदेश दिए गए थे.

अपर मुख्य सचिव गृह विभाग अवनीश कुमार अवस्थी

इसे भी पढ़ें - अब उन्नाव की पीड़िता को न्याय दिलाएंगी निर्भया की अधिवक्ता सीमा कुशवाहा

साथ ही 9 से 12वीं तक के स्कूल सात फरवरी से खुल भी चुके हैं. वहीं, पहली कक्षा से आठवीं कक्षा तक स्कूल 14 फरवरी सोमवार से खोलने के आदेश पहले जारी किए जा चुके हैं. अब गृह विभाग की तरफ से नाइट कर्फ्यू में ढील दी गई है और इसकी टाइमिंग एक घंटे कम कर दी गई है. जिससे लोगों को काफी आवागमन में राहत मिल सकेगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details