लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना के केसों की संख्या में आ रही कमी को देखते हुए राज्य सरकार ने नाइट कर्फ्यू में ढील दी है. अब रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक प्रभावी नाइट कर्फ्यू के समय में एक घंटे की कटौती की गई है. राज्य के अपर मुख्य सचिव गृह विभाग अवनीश कुमार अवस्थी ने जारी आदेश में कहा कि अब रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा.
इस दौरान विशेष परिस्थितियों को छोड़कर किसी के भी आवागमन पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा. यह आदेश सभी अफसरों को भेज दिए गए हैं. इससे पहले प्रदेश में कक्षा एक से 12वीं तक की सभी स्कूलों को खोलने के भी आदेश दिए गए थे.