लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बढ़ते कोरोना के मामलों के चलते लगाए गए नाइट कर्फ्यू को सरकार ने पूरी तरह से समाप्त कर दिया है. अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने आदेश जारी करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए लगाए गए नाइट कर्फ्यू को तत्काल रूप से समाप्त किया जाता है.
यूपी में 9 जनवरी को कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए संक्रमण के रोकथाम के लिए रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाने का आदेश जारी किया गया था. जिसके बाद एक बार फिर 13 फरवरी को कर्फ्यू के समय में बदलाव करते हुए रात 11 बजे से नाइट कर्फ्यू कर दिया गया था.